न्यूज़बड़ी खबर

Lawrence Bishnoi News: करणी सेना के बाद अब इस सेना ने दी लॉरेंस को चेतावनी, कहा-2घंटे 4मिनट के अंदर ठिकाने…

Lawrence Bishnoi News: After Karni Sena, now this army has warned Lawrence, said- hide within 2 hours 4 minutes…

Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस को अब करणी सेना के बाद एक और सेना से चेतावनी मिली है। इसमें कहा गया है कि अगर भारत के गृह मंत्री अमित शाह अनुमति दें तो हम लॉरेंस बिश्नोई को सिर्फ़ 2घंटे 4मिनट में दफ़ना देंगे। वह एक ख़तरनाक अपराधी देशद्रोही है। वह भारत के लिए पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा है. अगर आज उससे निपटा नहीं गया तो यह बदमाश भारत के भविष्य के लिए गंभीर खतरा बन जाएगा।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान को धमकी देने के बाद सुर्खियों में आए लॉरेंस बिश्नोई को अब भीम सेना ने चेतावनी दी है। करणी सेना ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि लॉरेंस को पकड़ने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। भीम आर्मी ने अब एक दिन बाद एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है: “अगर भारत के गृह मंत्री अमित शाह की अनुमति मिल जाए तो हम लॉरेंस बिश्नोई को सिर्फ़ 2 घंटे 4मिनट में दफ़ना देंगे।” वह एक ख़तरनाक अपराधी देशद्रोही है।

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक नवाब सतपाल तंवर ने यह घोषणा की है। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई ने इसी साल अप्रैल में जेल से सतपाल तंवर को धमकी भरा पत्र लिखा था। इस संबंध में गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर रही है।

सतपाल तंवर ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई भारत और उसके युवाओं के लिए पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा है। वह देश के लिए गंभीर खतरा है। अगर आज उससे निपटा नहीं गया तो यह बदमाश भारत के भविष्य के लिए गंभीर खतरा बन जाएगा।

लॉरेंस बिश्नोई को भीम आर्मी के चीफ ने चुनौती दी थी कि सलमान खान जैसे बड़े सेलिब्रिटी और छोटे बड़े व्यापारियों से फिरौती मांगकर अपना पेट पालने वाला अपराधी लॉरेंस जेल के नहीं सजा के लायक है, जिसको ठिकाने लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भीम सेना के 26 लाख से अधिक भीम सैनिक कार्यकर्ता 28 भारतीय राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिससे यह यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, अफ्रीका और अमेरिका में एक शक्तिशाली ताकत बन गई है।

लॉरेंस के एनकाउंटर के लिए इनाम


इधर, भीम सेना चीफ के बयान के बाद खुफिया एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं। करणी सेना ने भी एक दिन पहले लॉरेंस की हत्या के लिए इनाम घोषित किया था। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख राज शेखावत के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को करणी सेना 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम देगी। साथ ही उस साहसी पुलिस अधिकारी के परिवार की सुरक्षा और उसके लिए सारी योजनाओं की जिम्मेदारी करणी सेना की होगी।

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड

करणी सेना के तत्कालीन अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पिछले साल 5 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने गोगामेड़ी को तब गोली मार दी थी, जब वे उनके घर में घुसे थे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गोल्डी बरार ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि गोगामेड़ी उनके कामों में दखल दे रहे थे। उन्हें ऐसा न करने की दो-तीन बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे लगातार उन्हें अनदेखा करते रहे। इसी वजह से उनकी हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद से ही करणी सेना लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ़ है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button