ट्रेंडिंग
मल्हनी से चुनाव हारने के बाद जेडीयू ने धनंजय सिंह को बनाया राष्ट्रीय महासचिव
नई दिल्ली: दो बार विधायक रहे धनंजय सिंह को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। जिसके बाद उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है। बता दें कि धनंजय सिंह इस बार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट पर मल्हनी से चुनाव भी लड़े थे। हालांकि वे चुनाव में हार गए थे।
ज्ञात हो कि दो बार विधायक रहे धनंजय सिंह एक बार जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि उनकी पत्नी कला धनंजय सिंह इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video : बारातियों के साथ डीजे की धुन पर कुछ उस तरह नाचा घोड़ा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो
वहीं, राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर धनंजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और सीएम बिहार नीतीश कुमार को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होनें मुझ पर भरोसा किया।