Bangladesh Iskcon Violence: पुजारी कृष्णदास के बाद यूनुस सरकार ने इस्कॉन सदस्यों पर कसी नकेल? सीमा पार करने से रोका
अब इस्कॉन के अन्य सदस्यों को बांग्लादेश से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि जारी हिंसा के बीच दर्जनों इस्कॉन सदस्य बेनापोल बॉर्डर से भारत आ रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
Bangladesh Iskcon Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है। इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद देश में हिंसा भड़क उठी। जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक अब इस्कॉन के अन्य सदस्यों को बांग्लादेश से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि जारी हिंसा के बीच दर्जनों इस्कॉन सदस्य बेनापोल बॉर्डर से भारत आ रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। सभी वैध दस्तावेज होने के बावजूद उन्हें सीमा से आगे जाने की इजाजत नहीं दी गई।
सीमा पार करने से रोका गया
बेनापोल इमिग्रेशन पुलिस के प्रभारी इम्तियाज अहसानुल कादर भुइयां ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि इस्कॉन सदस्यों के पास वैध दस्तावेज तो थे, लेकिन उनके पास सरकार की अनुमति नहीं थी।
Video: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए अत्यचार पर भड़का वृदावन का संत समाज
तपंदर चेली उन कई इस्कॉन सदस्यों में से एक हैं जिन्हें सीमा पार करने से रोका गया। चेली ने बताया, “हम एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए भारत आए थे, लेकिन अधिकारियों ने हमें सरकारी अनुमति न होने का हवाला देते हुए रोक दिया।”
क्या है पूरा मामला?
सोमवार (25 नवंबर) को बांग्लादेश के चटगांव में इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद हिंदू समुदाय इस गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतर आया। गुस्साए बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं पर हमला कर दिया। जानकारी है कि इस हमले में 50 लोग घायल हो गए। इसके अलावा हिंदुओं ने मौलवी बाजार में एक बड़ी रैली भी निकाली। लोगों ने हाथों में मशाल लेकर हर-हर महादेव और जय सियाराम का नारा लगाकर विरोध जताया।
SEE MORE: Latest Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर
आपको बता दें कि कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं बल्कि भारत में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National । WhatsApp Channels । FACEBOOK । INSTAGRAM । WhatsApp Channel । Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV