‘सुशासन बाबू’ के बाद अब लालू यादव करेंगे सियासी पिच पर बल्लेबाजी!
Bihar Political News: बिहार में सियासी खेला होना अभी बाकी है, नीतीश कुमार भले ही बाजी पलटने में माहिर हों, लेकिन इस बार कमान लालू यादव ने संभाली हुई है। अब लालू ने कमान संभाली है, तो फिर कहां वो इतनी आसानी से बिहार की सत्ता को जाने देंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही है, बिहार में बीजेपी ने सियासी खेला किया तो फिर लालू यादव भी फुल एक्शन में दिख रहे हैं। नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना दी है और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर ये साबित कर दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे।
Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi
चाहे बहुमत में कोई रहे, चाहे भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा सीटें मिलें या फिर RJD को ज्यादा सीटें मिलें…मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही रहेंगे। लेकिन इस बार लालू यादव भी किसी और रंग में दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल आपको बता दें कि आज हर किसी की नजरें बिहार पर टिकीं हुई हैं। क्योंकि बिहार में सोमवार को फ्लोर टेस्ट होना है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पार्टी के सभी विधायकों को अपने आवास पर रोका हुआ है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अपने विधायकों को ट्रेनिंग देने का काम रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 5 विधायक लंच में नहीं पहुंचे, बस फिर क्या था, कयास लगने शुरू हो गए और हर कोई ये कहने लगा कि बिहार में अभी खेला होना बाकी है। बस अंतर इस बार ये होगा कि खेला लालू यादव करेंगे।
क्रिकेट की पिच हो या फिर सियासी पिच बल्लेबाज को स्टंपिंग वही करता है जो सबसे करीब खड़ा होता है, कुछ ऐसा ही बिहार की राजनीति में देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार बल्लेबाजी करने को तैयार हैं, लेकिन अब उन्हीं की पार्टी के विधायक उनको स्टंपिंग करने की तैयारी में लगे हुए हैं। बस देखना ये दिलचस्प होगा कि थर्ड अंपायर स्टंपिंग को आउट देता है या फिर नॉटआउट।
तेजस्वी ने किया 100 खटियों का इंतजाम
खबरों के मुताबिक तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर 100 खटियों का इंतजाम किया है। आरजेडी के विधायकों ने तेजस्वी यादव के आवास पर ही रात गुजारी है।ये सभी विधायक 5 देशरत्न मार्ग पर ही रूके हुए हैं। सुबह में RJD के विधायकों को नाश्ता दिया गया है।
Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi
क्या बिहार में खेला होना बाकी है?
नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री पद की शपथ लेना, फिर मंत्री पद के विभागों का बंटवारा होना और फिर जीतनराम मांझी का ये बयान देना कि उनको मुख्यमंत्री पद का ऑफर आया है… ये सारी बातें काफी कुछ इशारा कर रही हैं। ये बातें बता रहीं हैं कि इस बार लालू यादव के लाल खेला करने जा रहे हैं और नीतीश कुमार बोल्ड होने की कगार पर हैं।