Ajay Devgan Son Yug: अजय देवगन के बेटे युग की फिल्मी पारी की शुरुआत हॉलीवुड से, ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ में देंगे आवाज
अजय देवगन के बेटे युग देवगन फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि उनका यह डेब्यू बॉलीवुड नहीं, बल्कि हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी वर्जन से हो रहा है। इस फिल्म में युग ने ‘ली फोंग’ किरदार को आवाज दी है, जबकि अजय देवगन ने जैकी चैन के किरदार को अपनी आवाज दी है।
Ajay Devgan Son Yug: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के बेटे युग देवगन अब अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं, लेकिन खास बात ये है कि युग की ये शुरुआत बॉलीवुड से नहीं, बल्कि हॉलीवुड से हो रही है। ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ नाम की इस चर्चित इंटरनेशनल फिल्म के हिंदी वर्जन में युग अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट से युग का डेब्यू तो होगा ही, साथ ही पहली बार अजय देवगन भी किसी इंटरनेशनल फिल्म के लिए डबिंग करते दिखाई देंगे।
30 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में पिता-पुत्र की जोड़ी एक नई शुरुआत करने जा रही है। अजय जहां दिग्गज एक्टर जैकी चैन के किरदार को आवाज देंगे, वहीं युग ‘ली फोंग’ नाम के किरदार को हिंदी में अपनी आवाज देंगे।
युग देवगन की डेब्यू फिल्म बनी ‘कराटे किड: लीजेंड्स
’युग देवगन अब तक फिल्मों से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन अब उन्होंने आवाज की दुनिया से डेब्यू करने का फैसला किया है। अजय देवगन की अगली फिल्म ‘सन्स ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग के दौरान युग कई बार सेट पर नजर आए थे, जिससे यह अंदाजा लगाया गया था कि उन्हें सिनेमा में रुचि है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि युग फिल्मों में अपनी जगह बनाने को तैयार हैं।
अजय देवगन बनेंगे जैकी चैन की आवाज
हॉलीवुड की इस सुपरहिट फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ में अजय देवगन जैकी चैन के किरदार को हिंदी भाषा में अपनी दमदार आवाज देंगे। यह पहली बार होगा जब अजय किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए डबिंग करते दिखेंगे।
Indo-Pak tension: पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन की ‘सनम तेरी कसम’ के पोस्टर से छुट्टी
तमिल-तेलुगु में भी रिलीज होगी फिल्म
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया के इस खास प्रोजेक्ट को चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा—हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु। फिल्म 30 मई को भारत में रिलीज होगी और बच्चों से लेकर बड़ों तक को ध्यान में रखते हुए इसके डब वर्जन तैयार किए गए हैं।
‘रेड 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे अजय
जहां युग अपनी पहली फिल्म की तैयारी में लगे हैं, वहीं अजय देवगन इस वक्त अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहे हैं। फिल्म ने सिर्फ 12 दिनों में 125 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जबकि इसका बजट महज 50 करोड़ रुपये था। अजय के साथ फिल्म में रितेश देशमुख नजर आ रहे हैं और इसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV