Ajay Devgn Meet Shahid Afridi: अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की वायरल तस्वीर पर मचा बवाल, ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर बायकॉट की उठी मांग, जानिए क्या है सच्चाई
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि एक वायरल तस्वीर है जिसमें वह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जंगल में आग की तरह फैल गई और लोगों ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बायकॉट की मांग तक कर डाली। लेकिन इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।
Ajay Devgn Meet Shahid Afridi: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि एक वायरल तस्वीर है जिसमें वह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जंगल में आग की तरह फैल गई और लोगों ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बायकॉट की मांग तक कर डाली। लेकिन इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।
इस विवाद की जड़ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 है, जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पहले से ही विवाद गर्माया हुआ है। ऐसे में अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की पुरानी तस्वीर फिर से सामने आने पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की।
शाहिद अफरीदी संग अजय देवगन की तस्वीर ने बढ़ाया बवाल
हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें अजय देवगन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह फोटो सामने आई, सोशल मीडिया यूजर्स ने अजय देवगन को पाकिस्तान प्रेमी बताकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बायकॉट करने का एलान भी कर दिया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अजय देवगन WCL के सह-मालिक
दरअसल, यह तस्वीर हाल की नहीं बल्कि पिछले साल की है जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के पहले सीजन का उद्घाटन हुआ था। अजय देवगन इस टूर्नामेंट के सह-मालिक हैं और बतौर प्रमोटर बर्मिंघम में हुए आयोजन में शामिल हुए थे। उस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला भी हुआ था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।
शाहिद अफरीदी की टिप्पणी से और भड़के यूजर्स
यूजर्स की नाराजगी का एक और बड़ा कारण शाहिद अफरीदी द्वारा भारतीय सेना के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भी है। साल की शुरुआत में अफरीदी ने भारतीय सेना पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से भारतीय फैंस की नाराजगी उनके प्रति बढ़ी हुई है। ऐसे में अजय देवगन के साथ उनकी फोटो देख लोगों का गुस्सा और भड़क गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
भारत-पाक मैच रद्द
WCL 2025 में भारत-पाकिस्तान का मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम में होना था, लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध के चलते आयोजकों को यह मैच रद्द करना पड़ा। इसका मुख्य कारण हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या थी, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और क्रिकेटरों के खिलाफ माहौल और भी गर्म हो गया। आयोजकों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी।
Ajay Devgan met Shahid Afridi during the World Championship of Legends in Birmingham, 2024 pic.twitter.com/mlmdWZMgSd
— ᭄ Sanatani Sigma ঔৣ ꧂🇮🇳 (@sanatanisigmaa) July 20, 2025
कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम
इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होने वाले थे, लेकिन पाकिस्तान के साथ खेलने के विरोध में शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान और सुरेश रैना जैसे नामी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापस ले लिए। इससे आयोजकों की मुश्किलें और बढ़ गई और अंततः विवादित मुकाबला रद्द कर दिया गया।
फोटो के पीछे की सच्चाई जानें
यूजर्स को यह जान लेना चाहिए कि अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह 2025 की नहीं है, बल्कि WCL के पहले संस्करण के दौरान ली गई थी। उस समय भारत-पाक मैच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था और किसी भी प्रकार की राजनीतिक या सामाजिक अशांति नहीं थी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV