अजमेर: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गोली मारकर हत्या करने और गला काटकर लाने वाले को घर और जमीन देने की वीडियो जारी करने वाले अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के धमकीबाज खामिद सलमान चिश्ती को बचाने में चक्कर में डीएसपी संदीप सारस्वत नप गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सीओ के पद से हटा दिया है। उन्हें वहां से हटाकर दूसरी जगह भेज दिया गया है।
डीएसपी संदीप सारस्वत पर आरोप है कि उन्होने ही खामिद सलमान चिश्ती को मीडिया के सामने नशे की हालत में वीडियो बनाने की बात प्रचारित करने की सलाह दी थी, ताकि आगे चलकर चिश्ती को नशेड़ी बताकर कानून का फंदा कमजोर किया जा सके।
ये भी पढ़ें- लालू यादव का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की तैयारी
इस सीओ ने ही वीडियो जारी होने का पता चलने के बात तुरंत मामला दर्ज न करके मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में न आने की कोशिश की थी और इस बीच सलमान चिश्ती को भाग जाने दिया था। डीएसपी संदीप सारस्वत ने अपने सीनियर एएसपी विकास सांगवान को भी गुमराह करने का प्रयास किया था।