UP News: सीएम योगी पर भड़के अखिलेश कहा- मठाधीश-माफिया में ज्यादा फर्क नहीं …
Akhilesh got angry at CM Yogi and said- there is not much difference between a head priest and a mafia…
UP News: सुल्तानपुर में 28 अगस्त को ज्वैलर्स के यहां से 1 करोड़ से ज्यादा की डकैती हुई। पुलिस ने 5 सितंबर को एनकाउंटर में मंगेश यादव को ढेर कर दिया। जौनपुर के रहने वाले मंगेश यादव पर 1 लाख का इनाम रखा गया था। अखिलेश यादव इस एनकाउंटर को फर्जी करार दे रहे हैं।
सुल्तानपुर की घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर SP प्रमुख अखिलेश यादव के निशाने पर हैं। गुरुवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने सुल्तानपुर डकैती को लेकर उनसे सवाल किया। कहा कि सीएम योगी कह रहे कि अखिलेश यादव अब अपराधियों की जाति भी देख रहे हैं। इस पर सपा प्रमुख ने जवाब दिया, ‘पुजारी और माफिया में ज्यादा अंतर नहीं है।’
अखिलेश यादव ने कहा, “इस बात से कोई अनजान नहीं है कि BJP सरकार फर्जी मुठभेड़ों में लिप्त है।” हत्याएं हो रही हैं। मंगेश यादव की हत्या हुई है। गांव से लेकर आसपास के लोग जानते हैं कि पुलिस रात में आई थी और मंगेश यादव को उठा ले गई। सोचिए आप, कैसी कहानी गढ़ी गई कि उसके पास अमेरिकन टूरिस्ट का बैग था। उस बैग को जब खोला गया तो उसमें शोरूम से खरीदे गए नए कपड़े मिले। इन लोगों को मंगेश की मां का दर्द नहीं समझ में आया। बहन के आंसू नहीं दिखे। इन लोगों ने कैसी होशियारी दिखाई। सोचिए चप्पल में एनकाउंटर कर दिया। कैसा दिमाग है इन लोगों का। चप्पल में एनकाउंटर की तस्वीर देखकर कौन नहीं जानेगा कि यह फर्जी एनकाउंटर है। यह कोई पहला एनकाउंटर नहीं है। पहले भी इस तरह के एनकाउंटर हो चुके हैं। नोएडा में भी जिम इंस्ट्रक्टर को फर्जी एनकाउंटर में मारा जा चुका है।’
क्यों नही किया मास्टरमाइंड का एनकाउंटर ?
योगी सरकार पर हमला करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, “कम से कम उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि मुठभेड़ के दौरान चप्पल पहनकर फोटो न खिंचवाएं।” पुलिस खुद स्वीकार कर रही है कि मंगेश यादव सुल्तानपुर डकैती का मास्टरमाइंड नहीं था। फिर जो मास्टरमाइंड है उसका पुलिस ने एनकाउंटर क्यों नहीं किया। इसके पीछे क्या वजह है। कोई एसटीएफ से सवाल नहीं पूछ सकता है। यूपी में अन्याय की सारी हदें पार कर दी गई हैं। बातचीत का एक भ्रामक कथानक गढ़ा जा रहा है।