Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

Akhilesh Yadav Speech On OM Birla: स्पीकर ओम बिरला की कुर्सी को लेकर अखिलेश यादव ने कंसे तीखे तंज

Akhilesh Yadav made sharp jibes on Speaker Om Birla's chair

Akhilesh Yadav Speech On OM Birla: सपा के सासंद अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ओम बिड़ला को संसद का नया लोकसभा स्पीकर (loksabha speaker 2024) चुने जाने पर बधाई दी। साथ ही उन्हें तंज भी कस दिया.

ओम बिरला आज यानि बुधवार ( 26 जून) को लगातार दुसरी बार लोकसभा स्पीकर चुन गए हैं। इस दौरान सभी सांसदों ने उन्हें बधाई। समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने नए स्पीकर को बधाई तो दी है, साथ ही बड़े मजाकिया अंदाज में तंज भी कस दिया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ओम बिरला से कहा कि हम सभी आपके सभी न्याय संगत फैसले में आपके साथ है, लेकिन अगले 5 साल सदन, आपके ईशारे पर चले, इसका उल्टा ना हो।

उम्मीद हैं सभी को बराबरी का मौका देंगे- अखिलेश यादव

आपको मालूम हो ओम बिरला (om Birla ) ने पिछली लोकसभा (loksabha) के दौरान हंगामा करने वाले तमाम विपक्षी सांसदों को सदन बाहर निकाल दिया था। इसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत अनेक सांसद शामिल थे। इसी को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव ने सदन में कहा- ‘हम आपके हर न्याय संगत फैसले के साथ खड़े हैं। मैं इस नए सदन में पहली बार आया हूं। मुझे लगा कि मुझे स्पीकर (loksabha speaker) की कुर्सी बहुत ऊंची है। मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं वहां कुर्सी और ऊंची है। नए सदन में पत्थर को बिल्कुल सही लगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप विपक्ष को भी वही अवसर देंगे जो आप सत्ताधारी पार्टी को देते हैं।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ओम बिरला (Om Birla ) को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपके पीछे देख रहा हूं, पत्थर तो सही तरीके से रखे गए हैं, लेकिन मुझे अभी भी कुछ दरारों में सीमेंट दिख रहा है।” आपके पास पांच साल का अनुभव है। पुराने के साथ नए सदन का भी अनुभव है। मैं अपने और अपने सहयोगियों की ओर से आपको दोबारा लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आपको बता दें उत्तर प्रदेश चुनाव (uttar pradesh election) में सपा ने 37 सीटें जीतीं, जिससे भाजपा को बड़ा झटका लगा। भाजपा के पास अब केवल 33 सीटें हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button