न्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

गदर-2 को सीधी टक्कर देंगी अक्षय कुमार की फिल्म’OMG 2 पोस्टर देख फैंस की हुई एक्साइटमेंट डबल

OMG 2 Release Date: आपको बता दे इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ‘भगवान शिव का किरदार निभाएंगे. यह साल 2012 में आई ‘OMG’ का दूसरा पार्ट है. अब ‘OMG 2’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से छूम उठेंगे. दरअसल यह फिल्म 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी और इस फिल्म में अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी एक साथ नजर आंएगे. इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद अक्षय कुमार ने दी है

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘OMG 2’ का एक पोस्ट साझा किया है. आपको बता दें पोस्ट में अक्षय कुमार प्रभु शिव के रूप में नजर आ रहे है तस्वीर में देखा जा सकता है कि अक्षये कुमार ने माथे पर भस्म और तिलक लगा रखी है और गले में रुद्राक्ष की माला और लंबी-लंबी जटाएं धारण कर रखी है .

शिव के रूप में अक्षय ने हाथ में डमरू भी ले रखा है। इस पोस्ट को साझा करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन दिया “आ रहे हैं हम, आइयेगा आप भी।OMG 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म।”

इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट(excitment) डबल हो गई है.

OMG 2‘ के इस पोस्ट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “यह लुक बहुत ही शानदार है, जय महाकाल।” तो अन्य user ने लिखा, “यह फिल्म All time blockbaster होने वाली है।”

हालांकि अक्षय कुमार के इस पोस्ट को देख कुछ यूजर परेशान भी नजर आए. दरअसल कुछ फैंस इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं अक्षय फिल्म में भगवान शिव को लेकर कुछ गलत ना पेश कर दें. इस बार भगवान का मजाक नहीं बनना चाहिए

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button