UP News : शीर्ष प्राथमिक कार्यक्रमों में अम्बेडकर नगर को मिला प्रदेश में पहला स्थान!
Ambedkar-Nagar News in Hindi (अंबेडकर नगर न्यूज़) - News Watch India
Ambedkar Nagar News अम्बेडकरनगर। फरवरी माह में प्रदेश के 75 जनपदों की रैकिंग में अम्बेडकरनगर जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री के शीर्ष प्राथमिकता कार्यक्रमों के 37 बिन्दुओं के 35 विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों में उपलब्धि के आधार पर यह रैंक मिला। जनपद अम्बेडकरनगर में लागू 58 कार्यक्रमों में से समस्त 58 कार्यक्रमों में ए रैंक मिला ।
अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि अंबेडकरनगर जनपद को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान आने का श्रेय जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, अनुराज जैन एवं समस्त विभागीय अधिकारियों की टीम भावना एवं सम्यक प्रयास है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई, नहरों के टेल तक पानी पहुंचाना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशुओं का टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, सामूहिक विवाह योजना के साथ अन्य ऐसे योजनाओं एवं कार्यक्रमों में जनपद की प्रगति उत्कृष्ट रही है l
वार्ता के दौरान बताया कि दरवन झील को पर्यटन स्थल एवं पक्षी अभ्यारण्य में के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसका उद्देश्य 500 बीघा से अधिक में फैले झील का सुंदरीकरण कर पर्यटन के रूप में विकसित करना है।
विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम सभा उत्तर में लगभग 24 हेक्टेयर का तालाब स्थित है! इसमें पूरे वर्ष जल भरा रहता है ,पर्यटन की दृष्टि से वह पक्षी अभ्यारण्य आर्थिक दृष्टिकोण से मत्स्य पालन के रूप में विकसित किए जाने की योजना है।जिलाधिकारी ने बताया कि 25 मार्च 2023 को सरकार के एक साल पूर्ण होने पर राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।