Amit Shah: अमित शाह ने लोकसभा में बताया ऑपरेशन महादेव का पूरा सच, आतंकियों के खिलाफ दिखाए सबूत
संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीनों लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। 22 अप्रैल को हुए इस भीषण हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। शाह ने बताया कि आतंकियों की पहचान उनके शवों के आधार पर उन्हीं स्थानीय लोगों ने की, जिन्होंने उन्हें शरण दी थी।
Amit Shah: संसद सत्र के दौरान मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष और खासकर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पर तीखा हमला बोलते हुए ऑपरेशन महादेव के पीछे की पूरी कहानी साझा की। शाह ने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शामिल तीनों लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में ढेर कर दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।
गृह मंत्री ने संसद में बताया कि हमले की सटीक पुष्टि के लिए पूरी वैज्ञानिक जांच प्रक्रिया अपनाई गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, अमेरिकी रायफल और एफएसएल रिपोर्ट के जरिए इस बात की ठोस पुष्टि हुई कि मारे गए तीनों आतंकी वही थे जिन्होंने पहलगाम की नृशंस वारदात को अंजाम दिया था।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
चिदंबरम पर तीखा वार
अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम द्वारा आतंकियों के ‘स्थानीय’ होने की बात कहने पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चिदंबरम का बयान पाकिस्तान को क्लीन चिट देने जैसा है। मैं पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान को बचाकर उन्हें क्या हासिल होगा? देश के एक पूर्व गृह मंत्री का यह कहना कि आतंकी पाकिस्तानी नहीं थे, देश और दुनिया के सामने पाकिस्तान को बचाने का प्रयास है।”
वैज्ञानिकों ने की पुष्टि
शाह ने संसद में बताया कि आतंकी हमले के बाद घटनास्थल से बरामद कारतूसों की FSL (बैलेस्टिक) रिपोर्ट पहले ही तैयार करवा ली गई थी। जब ऑपरेशन महादेव में तीनों आतंकियों को मारा गया, तो उनके पास से मिली रायफलों को विशेष विमान से चंडीगढ़ स्थित फोरेंसिक लैब भेजा गया।
“हमने इन रायफलों से पूरी रात फायरिंग करवाई। खोखे निकाले गए और उनका मिलान घटनास्थल से मिले खोखों से किया गया। सुबह 4 बजकर 46 मिनट पर वैज्ञानिकों ने पुष्टि की कि यह 100 प्रतिशत वही गोलियां हैं जो पहलगाम में चलाई गई थीं,” शाह ने कहा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पाकिस्तान कनेक्शन
गृह मंत्री ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, अमेरिकी M4 कार्बाइन रायफल और दो AK-47 रायफलें बरामद हुई।“तीनों में से दो आतंकियों के पास पाकिस्तान के वोटर आईडी नंबर भी मौजूद थे। यह पक्के सबूत हैं कि ये पाकिस्तानी आतंकी थे। अगर कोई कहता है कि वे पाकिस्तानी नहीं थे, तो वह पाकिस्तान को बचा रहा है।”
एनआईए और स्थानीय लोगों से मिली पुष्टि
अमित शाह ने कहा कि NIA ने पहले ही उन स्थानीय लोगों को हिरासत में ले लिया था, जिन्होंने आतंकियों को शरण दी थी। जब आतंकियों के शव श्रीनगर लाए गए, तब चार गवाहों ने उनकी पहचान की और पुष्टि की कि यही वे आतंकी थे जिन्होंने 22 अप्रैल को निर्दोषों की हत्या की थी।
विपक्ष पर निशाना
गृह मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके नेता आतंकवादियों के मजहब पर चर्चा करते हैं, लेकिन पाकिस्तान से सवाल करने की हिम्मत नहीं दिखाते। “विपक्ष को इस बात की खुशी होनी चाहिए थी कि देश के दुश्मनों को मार गिराया गया, लेकिन उन्हें तो इससे भी दिक्कत है। लगता है जैसे आतंकियों का धर्म देखकर ही इनकी प्रतिक्रियाएं तय होती हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK