Sliderन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

हमलावर राजनीति का अमृतकाल, असम में मची है राहुल और सरमा में रार

Political News: कौन सच्चा और कौन झूठा! की राहुल जो कह रहे हैं वही सच है या फिर असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा जो कह रहे हैं वह सही है ? कोई है जिओ इसका आंकलन करेगा ? राजनीति में कोई सच तो बोलता नहीं। किसी के इरादे भी साफ़ नहीं होते। जनता के हितैषी तो सब कहते हैं लेकिन जनता की उम्मीदों पर कोई खरा कहाँ उतरता ? पीएम से लेकर सीएम और सांसद से लेकर विधायक और पार्षद से लेकर गांव का मुखिया तक तो सच्च नहीं बोलता। सबके सब झूठ से लबरेज ही होते हैं। यहाँ तो मौका का खेल है। जिसे मौका मिल गया वह काबिल दिखने लगा। जो मौका नहीं पा सका वह बेवकूफ बनकर ही रह जाता है। लेकिन सच तो यही है कि राजनीति का यह रंग सब भ्रमित किये हुए हैं।

Also Read: Latest Hindi News Political News । News Today in Hindi

राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी असम से गुजर रही है। अभी दो चार दिनों तक यात्रा असम में ही रहेगी। आगे क्या-क्या होगा यह कौन जानता है। लेकिन एक बात सच तो यही है कि राहुल गांधी बीजेपी के नेताओं पर हमला कर रहे हैं। हांलिया हमला असम के मुख्यमंत्री पर उन्होंने किया है। हमला तो कल ही किया था। बवाल मच गया। दिल्ली तक की आतंरिक राजनीति गरमा गई। कुछ समय के लिए तो यह भी पता लगा कि राहुल की गिरफ्तारी भी हो सकती है। खबर है कि इस मामले को लेकर दिल्ली तक में घंटी बज गई। लेकिन आदेश दिया गया कि अभी गिरफ्तारी ठीक नहीं। खेल खराब हो सकता है। उसका माकूल जबाव दो आगे सब देखा जाएगा। वार -प्रतिवार का या खेल लोगों को खूब भा रहा है। अभी असम में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है। आगे कहा खेला होगा यह कौन जाने। लेकिन बड़ा सच यही है कि एक दूसरे को नीचा दिखाने वाली यह राजनीति लम्बे समय के बाद सामने आई है। कह सकते हैं कि हमलावर राजनीति का यह अमृतकाल है।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

राहुल गांधी ने असम में घुसते ही सीएम सरमा को रडार पर लिया। उन्होंने कहा कि इस देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री यही शर्मा है। इसके बाद कांग्रेस के बाकी नेता भी तैयार हुए। शर्मा की कई फाइले खोली गई। उधर से बीजेपी भी तैयार हो गई। बाद में सरमा ने कहा कि गाँधी परिवार से ज्यादा कोई भ्रष्ट नहीं हो सकता। शर्मा ने कहा, कुछ भी अपमानजनक जो तथाकथित गांधी परिवार से आता है मैं उसे आशीर्वाद मानता हूँ। क्योंकि यह मुख्य एक ऐसे परिवार से लड़ने की ताकत देता है जो खुद को सबसे शक्तिशाली मानता है। शर्मा ने आगे कहा कि मैं सिर्फ एक चीज पूछना चाहता हूँ कि क्या कोई गांधी परिवार से भी ज्यादा भ्रष्ट है? बोफोर्स घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला ,भोपाल गैस त्रासदी ,टूजी घोटला ,कोयला घोटाला। घोटालों की लम्बी सूची है और यह सब गांधी परिवार की देन है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button