Amritpal Singh CCTV video बीते कई दिनों से वारिस दे पंजाब यानी खालीस्तानी समर्थक अम्रत पाल अब तक कि पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस की चप्पे चप्पे पर पैनी नजर होने क बाद भी खालीस्तानी समर्थक अम्रत पाल अब तक फरार है। लेकिन इसी बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है दरअसल एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दावा कियाा जा रहा है कि ये अम्रत पाल ही है।
आपको बता दें कि ये सीसीटीवी फुटेज देश कि राजधानी दिल्ली का बताया जा रहा है। जो कि दिल्ली के मधु विहार का है ये वीडियो 21 मार्च शाम के करीब रिकार्ड किया गया था। वायरल हो रहे वीडियों में देखा जा सकता है कि अम्रत पाल पगड़ी को छोड़ लंबे लंबे बालों में में देखा गया इसके बदले अंदाज ने पंजाब कि पुलिस के तेवर बदल गए है। बता दें कि इस वीडियों के सामने आने के बाद से अब पंजाब पुलिस फिर से हाईजोश पर आ गई है।
Read Also: Latest News In Hindi, News Watch India
अब तक कि कई सुरछा एजेंसिया अम्रतपाल का सही लोकेशन पता लगाने में नाकाम रही है । यहां तक कि धारा 144 तक लागू किया गयाा। पंजाब पुलिस ने पुरजोर प्रयास किया लेकिन अम्रत पाल का कोई सुराग न मिला। इस वीडियो के सामने आने के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है अब देखना होगा कि क्या पंजाब पुलिस अम्रत पाल के गिरेबान तक कब पहुंच पाती है।