Anil Ambani:अनिल अंबानी का मश्किलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। विदेशी मुद्रा प्रबंध कानून के उल्लंघन मामले में रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष और दिग्गज कारोबारी अनिल अंबानी सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए। जानकारी के अनुसार अंबानी सुबह 10 बजे के करीब मुंबई स्थित ED के दफ्तर पहुंचे।
इस मामले में हुई पूछताछ
अंबानी पर विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। और वह इसी मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए ED के दफ्तर पहुंचे।इससे पहले साल 2020 में यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश हुए थे। जिस मामले में अंबानी को तलब किया गया, उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
आयकर विभाग ने दिया नोटिस
पिछले साल अगस्त में आयकर विभाग ने उनके दो खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपए से अधिक के अघोषित धन पर कथित तौर पर 420 करोड़ रुपए की कर चोरी के लिए काला धन विरोधी कानून के तहत अंबानी को नोटिस दिया गया था। मार्च में अंबानी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस और जुर्माने की मांग पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखने वाले धीरुभाई अंबानी का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। भारतीय कारोबारी जगत के लिए एक बड़ा झटका था। धीरुभाई के मौत के बाद जो हुआ, उसकी कल्पना शायद देश के उघोग जगत ने नहीं की होगी। मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को अपने पिता धीरुभाई अंबानी से विरासत में एक बड़ा कारोबार का साम्राज्य मिला। उम्मीद जताई जा रही थी कि पिता के निधन के बाद रिलायंस का कारोबार दोनों भाई एक साथ मिलकर विस्तार करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।