हरिद्वार। कई दिन से लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19) का शव चिला नहर से बरामद हो गया है। उसके पिता व भाई ने शव की पहचान कर ली है। ब्लैकमेलिंग की धमकी देने पर उसे नहर में फेंक दिया गया था।
उत्तरखंड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। धामी ने संबंधित अधिकारियों को मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजार्ट पर बुलडोजर की कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
अंकिता 18 सितंबर को अपनी ड्यूटी से घर लौटते हुए संदिग्ध हालात लापता हो गयी थी। वह पौड़ी गढवाल के गांव श्रीकोट की रहने वाली थी। वह कुछ समय से ऋषिकेष के यमकेश्वर स्थित एक अंकिता भंडारी हत्याकांड
अंकिता 18 सितंबर को अपनी ड्यूटी से घर लौटते हुए संदिग्ध हालात लापता हो गयी थी। वह पौड़ी गढवाल के गांव श्रीकोट की रहने वाली थी। वह कुछ समय से ऋषिकेष के यमकेश्वर स्थित एक अंकिता भंडारी वंतत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम कर रही थी।
यह भी पढेंः प्रेमी युगल हत्याकांडः मृतका के माता-पिता व दो सगे भाई फांसी की सजा
18 सितंबर को वह ड्यूटी के बाद अंकिता भंडारी अपने घर जाने के लिए रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर व सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के साथ निकली थी।
इन लोगों ने चिला पावर हाउस के पास नहर किनारे बैठकर शराब पी। इस दौरान अंकिता ने पुलकित आर्य को धमकी दी कि वह रिसॉर्ट में चलने वाली अवैध गतिविधियों की जानकारी सार्वजनिक कर देगी। इससे नाराज होकर तीनों ने उसे नहर में फेंक दिया था। वह उसे तेज पानी में बहता हुआ देखकर मौके से फरार हो गये थे।
हरिद्वार के पुलिस अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि अंकिता भंडारी का हत्या के मामले में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर व सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 व 120 बीं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।