दिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

Arvind Kejriwal : Lawrence Bishnoi का नाम लेकर अरविंद केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ। विधानसभा में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में शांति और व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो गई है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते कहा कि दिल्ली को गैंगस्टर चलाते हैं और यह गैंगस्टरों की राजधानी बनती जा रही है।

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ। विधानसभा में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब है। दिल्ली में गैंगस्टर्स का राज है और गृहमंत्री अमित शाह मूकदर्शक बने हुए हैं। केजरीवाल ने दिल्ली की हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में तीन जगह गोलीबारी हुई बै। दिल्ली में 11 गैंग सक्रिय हैं।

सुरक्षा की जिम्मेदारी अमित शाह की’


अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि 10 साल पहले दिल्ली की जनता ने हमें स्कूल, सड़क, पानी, बिजली और अस्पताल सुधारने का काम सौंपा था। हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी की। लेकिन दिल्ली की जनता ने उन्हें (राष्ट्रीय सरकार को) सिर्फ़ सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी थी। दिल्ली की सुरक्षा का भार गृह मंत्री अमित शाह पर है। हाल के सालों में दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हुई है।

दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल’


दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो गई है। आए दिन हत्याएं होती रहती हैं। बदमाश मोबाइल फोन छीनकर चोरी कर लेते हैं, जिससे सड़क पर मोबाइल लेकर चलना मुश्किल हो जाता है। दिल्ली में खुलेआम फिरौती मांगी जा रही है, बालात्कार हो रहे हैं, ओपन गैंगवॉर चल रहे हैं। जैसा फिल्मों में देखते थे वैसा हाल हो चुका है। लोगों को किडनैप किया जा रहा है।

बीजेपी लॉरेंस बिश्नोई को दे रही संरक्षण’


केजरीवाल ने ग्रेटर कैलाश में एक जिम ट्रेनर की हत्या और फिरौती मांगने के एक अन्य मामले का जिक्र किया। इन दोनों मामलों में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल था। उन्होंने दिल्ली में हुई कई घटनाओं का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिल्ली में हंगामा मचा रखा है। लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से गैंग चला रहा है। उसे बीजेपी का संरक्षण मिला हुआ है।

‘दिल्ली बन गई गैंगस्टर कैपिटल’


उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की पहचान गैंगस्टर कैपिटल के तौर पर हो गई है। अमित शाह के घर से कुछ ही दूरी पर कई घटनाएं हो जाती हैं। आज दिल्ली का हर व्यापारी और महिला डरी हुई है। दिल्ली में एक खतरनाक साइकिल बनती जा रही है। छोटे-छोटे बच्चे गैंगस्टर्स के जाल में फंसते जा रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि क्या बीजेपी लॉरेंस बिश्नोई को संरक्षण दे रही है। वो कैसे पूरे देश में गैंग चला रहा है? उसे साबरमती जेल में क्या सुविधाएं मिल रही हैं?

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button