Ashok Gehlot: पहलगाम हमले को एक महीना, अब भी अनुत्तरित हैं दो बड़े सवाल, अशोक गहलोत ने उठाए सवाल
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने X अकाउंट के जरिए कहा कि हमले को लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक न तो आतंकियों को पकड़ा गया है और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई हुई है। गहलोत ने केंद्र से जवाबदेही की मांग की है और इस चुप्पी पर चिंता जताई है।
Ashok Gehlot: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि तकरीबन एक महीना बीतने के बाद भी न तो हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ा गया है और न ही चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई सामने आई है।
पहला सवाल
आतंकी हमले को अंजाम देने वाले अब तक क्यों नहीं पकड़े गए? क्या पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष विराम (सीजफायर) समझौते में यह शर्त नहीं थी कि वह भारत पर हमलों में शामिल आतंकियों को सौंपे?
दूसरा सवाल
जब सरकार ने खुद स्वीकार किया कि पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक हुई, तो अब तक उस चूक के लिए कौन जिम्मेदार था और उस पर क्या कार्रवाई हुई? गहलोत ने पुलवामा हमले का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि पांच साल बीत जाने के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इतनी बड़ी मात्रा में RDX कैसे पहुंचा और चूक के लिए कौन उत्तरदायी था। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब भी इन दो सवालों के जवाब चाहती है — एक, हमलावरों पर कार्रवाई, और दूसरा, सुरक्षा तंत्र की विफलता के लिए जवाबदेही।
Punjab Government: तनाव के चलते उठाया गया था कड़ा कदम, अब कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत
जनता को जवाब चाहिए
गंभीर आतंकी घटनाओं के बाद सरकार की ओर से पारदर्शिता और स्पष्ट जानकारी की अपेक्षा बढ़ती जा रही है। अब देखना यह है कि सरकार कब तक इन सवालों पर चुप्पी साधे रहती है या जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करती है।