नई दिल्ली: एशिया कप के सुपर 4 लीग में 4 सितंबर को भारत- पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में पाकिस्तान के अच्छे खेल की तारीफ भी हुई साथ ही पाकिस्तान की 18वें ओवर में भारतीय गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को कैच छोड़ने के लिए लोगों ने काफ़ी ट्रोल किया। मैच के बाद भारत के हारने से ज्यादा लोग अर्शदीप सिंह के कैच छोड़ने की चर्चा कर रहे थे। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी ख़ूब आलोचना की। हालांकि ट्रोल्स के बीच गेंदबाज के सपोर्ट में भी कई दिग्ग्ज लोगों के बयान सामने आए। पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उनके सपोर्ट में बयान दिया था। हाल ही में अर्शदीप के माता पिता का भी बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने इन आलोचनाओं को पॉजिटिव बताया है।
अर्शदीप के माता पिता ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में आलोचनाओं को अपने बेटे के लिए अच्छा बताया। उनके पिता दर्शन सिंह ने कहा- कोई प्रॉब्लम नहीं है, लोगों की उम्मीदें ज्यादा थी। उन लोगों ने उनको अधिकार भी दिए हैं। बेटे का पूरा फोकस अब अगले मैच पर है और हमने उसे समझाया है की अगले मैच पर ध्यान दो। कमेंट्स से दूर रहो और अपना संयम बनाएं रखें। ट्रोल्स पर उनकी मां दलजीत कौर ने कहा कि ‘गलती किसी से भी हो सकती है। लोगों का काम है कहना, कहने दो कोई बात नही है। लोग अगर खिलाड़ी को बोल रहे है मतलब वो उनसे प्यार भी करते हैं और इसको लेकर हमे पॉजिटिव रहना चाहिए’।
यह भी पढ़ें: Smartphones Launch: हो जाइए तैयार इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये 5 धांसू Smartphone लिस्ट में चमकीली डिजाइन वाला 5G फोन भी
अर्शदीप की आलोचना होने पर भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी उनका सपोर्ट किया। उन्होने ट्वीट करके कहा कि ‘युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना बंद करो। कोई जान बूझकर कैच नहीं छोड़ता, हमें अपनी टीम पर गर्व है। पाकिस्तान बेहतर खेला, इस मंच पर अपने ही खिलाड़ियों के बारे में घटिया बातें करने वालों पर शर्म आती है। अर्शदीप खरा सोना है’।
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, ‘अर्शदीप इतना प्रतिभाशाली है कि आने वाले समय में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा। नफरत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।’