Atul Subhash News: मेरे बेटे को बहुत टार्चर….बोलते-बोलते पटना एयरपोर्ट पर बेहोश हुई अतुल सुभाष की मां, पिता ने लगाए कई गंभीर आरोप
अतुल सुभाष की मां पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से अपने बेटे की आत्महत्या के बारे में बात करते हुए बेहोश हो गईं। अतुल ने बेंगलुरु में मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी। उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
Atul Subhash News: अतुल सुभाष की मां पटना एयरपोर्ट (patna airport) पर मीडिया (media) से बात करते हुए बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को बहुत प्रताड़ित किया गया था। अतुल ने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। वह बेंगलुरु से जौनपुर केस के सिलसिले में 40 बार आ चुके थे।
बता दे अतुल सुभाष (Atul subash) की मां पटना एयरपोर्ट (patna airport) पर मीडिया से अपने बेटे की आत्महत्या के बारे में बात करते हुए बेहोश हो गईं। अतुल ने बेंगलुरु में मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी। उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। अतुल के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे को बहुत प्रताड़ित किया गया था। आज पटना एयरपोर्ट पर आते ही अतुल सुभाष के मां और पिता को मीडिया वालों ने घेर लिया। उसने सवाल पूछे जाने लगे। इसी दौरान अतुल की मां पत्रकारों से बात करते हुए बिलख पड़ीं।
पटना एयरपोर्ट पर बेहोश हुई अतुल की मां
उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे को बहुत परेशान किया गया। मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया।’ इतना कहते ही अतुल सुभाष की मां बेहोश हो गईं। उनके पति ने पानी छिड़ककर उन्हें होश में लाने की कोशिश की।
अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में किया था सुसाइड
अतुल सुभाष बेंगलुरु में रहते थे। मंगलवार को उसने अपने घर में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। अतुल के पिता ने बताया कि उनका बेटा जौनपुर के एक केस के सिलसिले में 40 बार बेंगलुरु से आ-जा चुका था।
उन्होंने आगे बताया, ‘एक धारा खत्म होती थी, तो उसकी पत्नी दूसरी धारा लगा देती थी। वह बहुत तनाव में था, मगर उसने अपने परिवार को कभी यह महसूस नहीं होने दिया।’ अतुल के पिता ने कहा कि उनके बेटे को बहुत प्रताड़ित किया गया था। उन्होंने कहा कि वीडियो (video) में अतुल (atul) ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह 100% सच हैं।
अस्थि कलश लेकर पहुंचे थे माता-पिता
अतुल के माता-पिता अपने बेटे की अस्थियां लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उनकी मां बेहोश हो गईं। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।