दिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

Avadh Ojha Join AAP : UPSC टीचर अवध ओझा ने थामा AAP का दामन, मिलेगा सियासी फायदा?

मशहूर कोचिंग टीचर अवध ओझा AAP में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ओझा को औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई। केजरीवाल ने अवध ओझा के गले में स्कार्फ़ डालकर और उन्हें टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया।

Avadh Ojha Join AAP : मशहूर टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। अवध ओझा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में मशहूर नाम हैं। ओझा दिल्ली में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुए हैं।

मशहूर कोचिंग टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ओझा को औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई। केजरीवाल ने अवध ओझा के गले में स्कार्फ़ डालकर और उन्हें टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।

शिक्षा के क्षेत्र में जाना माना नाम

ओझा अगले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि अवध ओझा दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव (Vidhansabha election) लड़ सकते हैं। हालांकि, इस सवाल को लेकर पार्टी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल (arvind kajriwal) ने कहा कि अवध ओझा हमारे देश के शिक्षा क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं।

केजरीवाल (Arvind kajriwal) ने कहा कि इन्होंने लाखों-करोड़ों बच्चों, युवाओं को शिक्षा दी और रोजगार के लिए तैयार किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अवध ओझा का बड़ा योगदान है। ओझा के पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।

राजनीति के जरिये शिक्षा का विकास


पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों लोगों ने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा में काम करने का अवसर दिया है। अवध ओझा ने कहा कि शिक्षा समाज, परिवार और राष्ट्र की आत्मा है, जितने भी देश महान हुए उनके बैकग्राउंड में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा। अवध ओझा ने कहा कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button