Bigg Boss 17: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इन दिनों ‘बिग बॉस 17′ में पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। आयशा खान ने उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ बातें नेशन टीवी पर बताई, जिसके बाद बाहरी दुनिया में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रिंस नरूला से लेकर करण कुंद्रा, अली गोनी समेत अन्य ने मुन्ना का सपोर्ट किया है। बिग बॉस सीजन 17’ में इन दिनों मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ के परखच्चे उड़ रहे हैं। जहां घर में आयशा खान उनकी इज्जता का फालूदा बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। वहीं, बाहर से एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी बिना नाम लिए स्टैंडअप कॉमेडियन पर तंज कस रही हैं। मुनव्वर के खिलाफ अब कंटेस्टेंट्स ने भी तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी हैं। इन सबके बीच मुनव्वर को बाहर से जमकर सपोर्ट मिल रहा है। अली गोनी और करण कुंद्रा ने समर्थन दिया है।
Also Read: Latest Hindi News Bigg Boss 17 । News Today in Hindi
दरअसल, बीते episode में आयशा खान ने घरवालों के सामने nomination के बाद खुलासा किया था कि मुनव्वर फारूकी किसी तीसरी लड़की, जो कि पॉप्युलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, उसको शादी का रिश्ता भेजकर आए हैं। ये सुनकर सभी चौंक जाते हैं। वहीं, मुनव्वर कैमरे को देखकर बोलते हैं कि ये अब बहुत ही पर्सनल और प्राइवेट हो रहा है। उन्हें शो की से बात करनी है। नहीं तो वह खाना नहीं खाएंगे। लेकिन आयशा खान, मुनव्वर के बारे में काफी कुछ हैरान कर देने वाली चीजें बताती हैं। उनका चरित्र हनन करती हैं।
करण कुंद्रा का मुनव्वर के लिए मैसेज
इन सब बवाल के बीच कई सारे सेलेब्स ने आयशा को मुनव्वर की छवि नेशनल टेलीविजन पर खराब करने के लिए जमकर लताड़ा है। करण कुंद्रा, प्रिंस नरूला, किश्वर मर्चेंट, राजीव अदातिया समेत अन्य ने अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा किया है। ‘बिग बॉस 15’ के एक्स कंटेस्टेंट करण कुंद्रा ने X हैंडल पर लिखा, ‘रोकेंगे… तुझे रुकना नहीं है।.. तोड़ेंगे… तुझे टूटना नहीं है… बस चलते रहना है। हम खड़े हैं तेरे साथ और कोई चाहिए भी नहीं है।’ साथ ही मुनव्वर को टैग किया है।
Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar
मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में उतरे अली गोनी
सीजन 14 के X कंटेस्टेंट और एक्टर अली गोनी ने भी लिखा, ‘मैं लगभग 4 महीने बीबी हाउस में रहा, यह बहुत ज्यादा डिप्रेसिंग और मुश्किल है। क्योंकि वहां एक कंटेस्टेंट के लिए जितना बाहर से दिखता है.. इंस्टा और X पर बीबी की सभी क्लिप देखकर मैं कल्पना कर सकता हूं कि मुनव्वर किस दौर से गुजर रहा होगा.. मजबूत बने रहें भाई मजबूत रहो..।’
प्रिंस नरूला और किश्वर मर्चेंट ने किया मुनव्वर को सपोर्ट
किश्वर मर्चेंट ने लिखा, ‘एक शो के तौर पर और निर्माता के तौर पर आपको वह करने का अधिकार नहीं है जो आप मुनव्वर के साथ कर रहे हैं!! यह उनकी निजी life है, वह घर के अंदर जो करते हैं वह आपका गेम है न कि वो, जो उन्होंने बाहर क्या किया है।’ प्रिंस नरूला ने लिखा, ‘सांप आपको काटेंगे। उनसे दूर रहो। हम तुम्हारे साथ हैं मुनव्वर।’
Read More News: Latest Lifestyle News Today in Hindi | Lifestyle Samachar in Hindi
राजीव अदातिया ने ‘big boss’ पर साधा निशाना
राजीव अदातिया ने ट्वीट कर कहा, ‘मुनव्वर ने आयशा को 50 से भी अधिक बार sorry कहा है! बस करो!! इस तरह किसी की life बर्बाद मत करो, यह अच्छा नहीं है! अभिषेक (abhishek) और थोड़ा बहुत मनारा (manara) ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो वास्तव में उनके लिए चिंतित हैं!! लोग गलतियाँ करते हैं यार!! ऐसा मत करो!! यह सही नहीं है!Big boss व्यक्तिगत हो गया है।’