Ayodhya News: अयोध्या-संभल और बांग्लादेश का DNA सेम अयोध्या में सीएम योगी ने क्यों कही बड़ी बात.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामायण मेले का उद्घाटन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश और संभल के खिलाफ बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि 500 साल पहले बाबर के सेनापति ने अयोध्या और संभल में जो किया, वही आज बांग्लादेश में हो रहा है। इन तीनों की प्रकृति एक है। तीनों का DNA एक जैसा है।
Ayodhya News: अयोध्या में रामायण मेले के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को 500 साल पहले अयोध्या और संभल में बाबर के सिपहसालार द्वारा की गई हिंसा से जोड़ा। उन्होंने कहा कि तीनों घटनाओं का डीएनए एक जैसा है। उन्होंने सपा पर निशाना भी साधा।
पढ़े यह भी: अयोध्या-संभल और बांग्लादेश का DNA सेम… अयोध्या में सीएम योगी ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामायण मेले का उद्घाटन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश और संभल के खिलाफ बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि 500 साल पहले बाबर के सेनापति ने अयोध्या और संभल में जो किया, वही आज बांग्लादेश में हो रहा है। इन तीनों की प्रकृति एक है। तीनों का DNA एक जैसा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों और गुंडों को संरक्षण दिए बिना उनकी स्थिति “जैसे बिन पानी मछली” की तरह है।
वीडियो देखे: भारत में ये विवादित मस्जिद देंखं पूरी रिपोर्ट
योगी ने कहा, ‘दुश्मन बगल के देश (bangladesh) में किस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं? याद रखना किसी को अगर किसी प्रकार की गलतफहमी हो तो… 500 वर्ष पहले बाबर के एक सिपहसालार ने जो काम अयोध्या में किया था, जो काम संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश के अंदर हो रहा है, तीनों की प्रकृति… तीनों का DNA एक जैसा है। अगर कोई ये मानता है कि वो बांग्लादेश (Bangladesh) में हो रहा है तो यहां भी बांटने वाले तत्व उनके लिए गेट बनकर खड़े हैं, वो समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं।’
SEE MORE: Latest Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर
योगी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा राम मनोहर लोहिया राजनीति में आदर्शों के प्रतीक माने जाते थे। उन्होंने कहा कि सच्चा समाजवादी वह है जो धन का लालची न हो, लेकिन आज के समाजवादी भाई-भतीजावादी हो गए हैं। गुंडों और बदमाशों के संरक्षण के बिना उनकी स्थिति पानी से बाहर मछली जैसी हो गई है। उसके बीना रह ही नहीं सकते। ये लोग लोहिया के नाम पर राजनीति करेंगे मगर उनके एक भी आदर्श को जीवन में अंगीकार नहीं करेंगे।
हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National । WhatsApp Channels । FACEBOOK । INSTAGRAM । WhatsApp Channel । Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV