उत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, शूटर ने खोले कई चौंकाने वाले राज!

बाबा सिद्दीकी पर शूटर शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने ही ताबड़तोड़ गोलियां दागी थीं। इस मामले में STF ने कुछ नया खुलासा किया।

Baba Siddique Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में संदिग्ध मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और 4 अन्य संदिग्धों को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के विशेष कार्य बल (STF) और मुंबई अपराध शाखा (mumbai crime branch) ने शूटर शिवकुमार (20) और उसके 4 साथियों को उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया। बाबा सिद्दीकी पर शूटर शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने ही ताबड़तोड़ गोलियां दागी थीं। इस मामले में STF ने कुछ नया खुलासा किया। शूटर शिवा ने पहली गोली चलाने की बात स्वीकार की और एसटीएफ द्वारा पूछताछ के दौरान घटना के बाद भी वहीं मौजूद था।

शूटर शिवा ने किया कबूलनामा


STF ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध शिव कुमार ने पूछताछ के दौरान कबूलनाम किया कि वह धर्मराज कश्यप के ही गांव का रहने वाला है। शिवा ने स्वीकार किया कि उसने ही आस्ट्रेलिया निर्मित ग्लाक पिस्टल से बाब सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई थीं, जिनमें 3 मिस कर गई थीं। 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी थीं। यह भी बताया कि उसे बाबा सिद्दीकी व उनके बेटे जीशान को मारने की सुपारी दी गई थी। वह और उसके साथी जब वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, तब गाड़ी में केवल बाबा सिद्दीकी ही थे। बाबा सिद्दीकी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उन्हें तीन गोलियां लगने की पुष्टि हुई थी। शिवा ने दावा किया कि घटना के बाद उसने अपनी टी-शर्ट बदली, घटनास्थल पर वापस गया और पुलिस की कार्रवाई देखने के लिए कुछ देर तक वहीं रुका रहा। अधिकारी उसकी टिप्पणी से हैरान रह गए।

शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई के लिए करता था काम

एसटीएफ का दावा है कि शिवा ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह पहले पुणे में कचरा कारोबार में काम करता था। उसकी और शुभम लोनकर की दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई थीं। शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है और उसने (लोनकर ने) स्नैप चैट के जरिए कई बार उसकी (शिवा की) लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से बात कराई थी। उन्होंने कहा कि सिद्दीकी की हत्या के बाद उन्हें हर महीने 10 लाख रुपये और अन्य भुगतान मिलेंगे। लारेंस के भाई अनमोल ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके गिरोह का नाम काफी बढ़ जाएगा और मुंबई में अच्छी वसूली होगी। उसने शूटरों को आगे और बड़े टास्क व रकम दिलाने का भी भरोसा दिलाया था। पुलिस को पता चला है कि शिवा का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। इस हत्या के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 23 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button