UP News: अब पशुओं के इलाज के लिए मिला मोबाइल वेटरनरी यूनिट वाहन!
Bahraich News (बहराइच न्यूज़)! जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने रविवार को कलेक्ट्रेट से मोबाइल वेटरनरी यूनिट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।साथ ही 1962 टोल फ्री नंबर जारी किया, ताकि गोवंश के उपचार के लिए लोग फोन कर मौके पर पहुंचकर बीमार पशुओं का इलाज करा सके।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोबाइल वेटरनरी यूनिट का शुभारंभ किया गया है। उसी कड़ी में जनपद बहराइच में भी मोबाइल वेटरनरी यूनिट के दो वाहन बहराइच पहुंचे हैं, जोकि आधुनिक सेवाओं से राज्य सरकार द्वारा 1962 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि इस वाहन का मुख्य उद्देश्य गोवंश को उपचार दिलाना है। जनपद बहराइच में अभी 6 वाहन और आने बाकी हैं। इस वाहन में गोवंश संबंधित दवाइयां भी उपलब्ध हैं इस कार्यक्रम में उनके साथ जिले के सभी भाजपा विधायक व एमएलसी मौजूद रही।