Uttar Pradesh Meerut News: मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक, जयंत चौधरी ने पुलिस पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने ईद को लेकर एक फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ईद की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके पासपोर्ट भी रद्द कर दिए जाएंगे। मेरठ पुलिस के इस फरमान पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस पर सवालिया निशान खड़ा किया है। जानिए जयंत ने क्या कहा?
Uttar Pradesh Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद को लेकर सख्त कदम उठाए गए हैं। मेरठ पुलिस ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ईद की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके पासपोर्ट भी रद्द कर दिए जाएंगे। मेरठ पुलिस के इस आदेश पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा है कि पुलिसिंग ऑरवेलियन 1984 की ओर बढ़ रही है! जयंत के ट्वीट का मतलब है कि कहीं न कहीं वो मेरठ पुलिस के इस आदेश के खिलाफ हैं। जयंत यह कहना चाह रहे हैं कि मौजूदा पुलिसिंग या शासन व्यवस्था जॉर्ज ऑरवेल के उपन्यास 1984 में वर्णित व्यवस्था जैसी हो गई है। जिसमें एक निरंकुश सरकार है, जो लोगों की हर गतिविधि पर नज़र रखती है और उनकी स्वतंत्रता को सीमित करने की कोशिश करती है।
Policing towards Orwellian 1984!https://t.co/OYimvwqiF7
— Jayant Singh (@jayantrld) March 26, 2025
पढ़े : सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो होली की.…’,ईद को लेकर फिर चर्चा में आया संभल CO अनुज का बयान
ईद की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी
मेरठ में ईद के लिए जारी आदेश को लेकर सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि इस साल ईद की नमाज सिर्फ नजदीकी मस्जिदों और फैज-ए-आम इंटर कॉलेज जैसे निर्धारित स्थानों पर ही पढ़ी जाएगी, ईदगाह के आसपास या सड़कों पर नहीं। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़े : ‘राहुल जैसे कुछ नमूने होने चाहिए’, सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, संभल-मथुरा पर भी बोले
ईदगाह जैसी जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती
ईद के मौके पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए ईदगाह जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर पीएसी, आरएएफ और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। उन जगहों पर ड्रोन और वीडियो कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। निर्देशों में कहा गया है कि बिना पूर्व अनुमति के सार्वजनिक जगहों पर कोई भी धार्मिक प्रार्थना नहीं की जाएगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मक्का और मदीना नहीं जा सकेंगे
इस आदेश में यह भी कहा गया है कि सड़क पर नमाज़ पढ़ते पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ़ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एफ़आईआर दर्ज करना और संभावित गिरफ़्तारी शामिल है। जो लोग सड़क पर नमाज़ पढ़कर सार्वजनिक शांति को बाधित करने का प्रयास करते हैं, वे मक्का और मदीना जैसी जगहों पर विदेश यात्रा नहीं कर पाएँगे, क्योंकि उनकी आपराधिक गतिविधियों का दस्तावेजीकरण किया जाएगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
ऑरवेलियन राज्य क्या है?
ऐसा लिखकर जयंत चौधरी ने यूपी सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। ऑरवेलियन स्टेट का मतलब तानाशाही से प्रेरित सरकार या व्यवस्था है, मतलब ऐसी सरकार जो हमेशा निगरानी करती है। सच को दबाती है। आजादी को दबाती है। डर फैलाकर राज करती है। पुलिस व्यवस्था को लेकर जॉर्ज ऑरवेल की किताब “1984” में इसका जिक्र किया गया है। दरअसल, 1949 में जॉर्ज ऑरवेल ने ऐसे ही राज्य की कल्पना करते हुए एक किताब लिखी थी। किताब में एक ऐसे राज्य की कल्पना की गई थी जहां लोगों को प्यार करने की सजा मिलेगी। एक ऐसा राज्य जहां लोगों की निजता को छीना जाएगा, झूठ को बढ़ावा मिलेगा। एक ऐसा राज्य जहां सरकार हर वक्त नागरिकों पर नजर रखे। एक ऐसा राज्य जहां सरकार नागरिकों की आजादी को कुचल दे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV