उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Global Investors Summit 2023:  UP की राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर्स के तीन दिवसीय महाकुंभ का शुभारंभ.

पीएम PM मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई केंद्रीय मंत्री सरकार की नीतियों की इन्वेस्टर्स को जानकारी देंगे

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ में इन्वेस्टर्स के तीन दिवसीय महाकुंभ का शुभारंभ हुआ. देश-दुनिया की दिग्गज कॉरपोरेट हस्तियां 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) में शिरकत कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. योगी सरकार के मुताबिक, समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट (Investment) की डील होने की उम्मीद है. इससे करीब 2 करोड़ रोजगार पैदा होंगे.यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 देशों के 600 प्रतिनिधि भी शामिल होने हैं. दुनिया के TOP-10 बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी लखनऊ पहुंच चुके हैं. वह भी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हिस्सा बने हैं.

3 दिन तक चलेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

यूपी इन्वेस्टर्स समिट के आधिकारिक ट्विवटर हैंडल के मुताबिक, यूपी अवसरों और संभावनाओं की धरती है. भारत के नए ग्रोथ इंजन (Growth engine) होने के नाते यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023, 10-12 फरवरी तक आयोजित कर रहा है. पीएम (PM) नरेंद्र मोदी उद्घाटन सेशन में चीफ गेस्ट के रूप में प्रोग्राम की शोभा बढ़ाएंगे.

और भी पढ़े: G-20: विदेशी मेहमानों की अगवानी के लिए तैयार है ताजनगरी आगरा,ये होगा पूरा Time-Table.

ये बड़ी हस्तियां समिट में शामिल

पीएम PM मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई केंद्रीय मंत्री सरकार की नीतियों की इन्वेस्टर्स को जानकारी देंगे. रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस के के चंद्रशेखरन और महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा जैसी हस्तियां इन्वेस्टर्स को लीड करती नजर आएंगी.

40 देशों के 400 से ज्यादा डेलीगेट्स

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 40 देशों के 400 से ज्यादा डेलीगेट्स अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. विदेश से 7.12 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट आने की उम्मीद है. वहीं, भारत के विभिन्न हिस्सों से छोटे-बड़े 10 हजार इन्वेस्टर इस महाकुंभ में शामिल होंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी समापन

जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस  3 दिवसीय समिट का शुभारंभ किया. वहीं माहमहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को इसका समापन करेंगी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में पहले दिन 10 सत्र, दूसरे दिन 13 सत्र और आखिरी दिन 12 फरवरी को 11 सत्र आयोजित होंगे. केंद्रीय मंत्री बदलते यूपी के विकास पर अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री जनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, स्मृति जुबीन ईरानी, पशुपति कुमार पारस, राजकुमार सिंह, आरके सिंह मौजूद होंगे. दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह, राजीव चंद्रशेखरन, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी होगी.

तीसरे दिन होगा समापन

तीसरे दिन समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति होगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, हरदीप सिंह पुरी, निर्मला सीतारमन, अनुराग सिंह ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और सोम प्रकाश कई सेशन्स में शामिल होंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए विदेशों से इन्वेस्टर्स और तमाम प्रतिनिधि 9 फरवरी से ही आने शुरू हो गए थे. ये सभी मेहमान यहां पर 13 फरवरी तक रहेंगे. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के होटलों को निर्देश दिया है कि वे 13 फरवरी तक कोई बुकिंग न लें. होटलों के सभी रूम को आरक्षित रखा जाएगा. हर होटल में इन्वेस्ट यूपी की हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी, हेल्प डेस्क में होटल्स की.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button