अंदर की बातखेलट्रेंडिंग

Morocco Match Fixing Case: खेल की दुनिया में मचा तहलका, ये Tennis Player निकला मैच फिक्सिंग का विलेन

टेनिस (Tennis) से जुड़े मैच फिक्सिंग (Match fixing) का वैसे ये कोई पहला मामला नहीं. इससे पहले भी कभी कोच ( coach) तो कभी खिलाड़ी फिक्सिंग में फंसे हैं. उन पर बैन भी लगा है. लेकिन इसमें गौर करने वाली बात ये है कि ये किसी एक सदस्य के हाथों हुई मैच फिक्सिंग की सबसे बड़ी घटना है.इस दौरान अधिकारी जेनी सौब्लियरे (Jenny Soublier) ने 36 साल के राचिदी के खिलाफ सभी आरोप साबित होने का फैसला सुनाया. इंटिग्रिटी एजेंसी (Integrity agency) ने कहा कि राचिदी अल्जीरिया (Rachidi  Algeria) के 2 खिलाड़ियों के साथ मैच फिक्सिंग में शामिल था, जिन्हें हाल ही में बेल्जियम (Belgium) में जांच के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था.

Tennis News! ये खबर खेल की दुनिया में हलचल मचा देने वाली खबर है. 36 साल के इस टेनिस प्लेयर (Tennis player) ने इस गेम में मैंच फिक्सिंग का पूरा किरदार निभाया. हालांकि अब इस पर हमेशा के लिये  प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन उसके इस कारनामें से पूरे खेल की दुनिया में भूचाल आ गया है.मैच फिक्सिंग की श्रखंला में एक, दो, तीन, चार या पांच नही.बल्कि फिक्स होने वाले मैचों की संख्या पूरी 135 तक पहुंची है. इन मैचों का फिक्सर सिर्फ एक है. चौकाने वाली बात तो ये है कि, वो एक ही खिलाड़ी है. इस खेल को खेलने वाले ने ही टेनिस खेल जगत को शर्मसार किया है.

Read Tennis – Latest News, Scores and Tournament Results – News Watch India

मैच फिक्सिंग की अबतक सबसे बड़ी संख्या

हम बात कर रहे हैं मोरक्को (Morocco) के एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी यूनुस राचिदी (Yunus Rachidi) की, जिन्हें मैच फिक्सिंग के 135 मामलों में दोषी करार तो दिया ही गया बल्कि, उस पर हमेशा के लिये बैन भी लगा दिया गया है. (Yunus Rachidi) यूनुस राचिदी को लेकर ये फैसला 9 फरवरी 2023 को सुनाया गया.इंटरनेशनल टेनिस (International tennis)  की इंटिग्रिटी एजेंसी (Integrity Agency) की माने तो, खेल में किसी एक इंसान के किए मैच फिक्सिंग (Match fixing) के अपराधों की ये सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 135 या उससे अधिक मैच फिक्स किसी अकेले व्यक्ति ने नहीं किए.

बड़े जुर्माने के साथ लाइफटाइम बैन

बहरहाल अब डबल्स रैंकिंग (double ranking) में 473वें स्थान पर रहे यूनुस राचिदी को एटीपी(ATP) और डब्ल्यूटीए (DBLUTA) के तहत किसी भी टेनिस इवेंट में खेलने, कोचिंग देने या भाग लेने से मना कर दिया गया है. इसके अलावा उन पर 34 हजार अमेरिकी डॉलर (American Doller) यानी करीब 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

आरोप साबित होने के बाद लगा ये प्रतिबंध

टेनिस (Tennis) से जुड़े मैच फिक्सिंग (Match fixing) का वैसे ये कोई पहला मामला नहीं. इससे पहले भी कभी कोच ( coach) तो कभी खिलाड़ी फिक्सिंग में फंसे हैं. उन पर बैन भी लगा है. लेकिन इसमें गौर करने वाली बात ये है कि ये किसी एक सदस्य के हाथों हुई मैच फिक्सिंग की सबसे बड़ी घटना है.इस दौरान अधिकारी जेनी सौब्लियरे (Jenny Soublier) ने 36 साल के राचिदी के खिलाफ सभी आरोप साबित होने का फैसला सुनाया. इंटिग्रिटी एजेंसी (Integrity agency) ने कहा कि राचिदी अल्जीरिया (Rachidi  Algeria) के 2 खिलाड़ियों के साथ मैच फिक्सिंग में शामिल था, जिन्हें हाल ही में बेल्जियम (Belgium) में जांच के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button