Up Bijnor News: बैंक सफाई कर्मी ने खाता धारको को लगाया लाखों का चूना
Bank sweeper defrauded account holders of lakhs
Up Bijnor News: प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा से बैंक के एक सफाई कर्मी पर खाताधारकों ने आरोप लगाते हुए कहा उनके खातो से फर्जीवाड़ा कर उपभोक्ताओं के करीब 20 लाख की रकम उड़ा दी है। उसके बाद बैंक कर्मचारी वहां से फरार हो गया।शाखा प्रबंधक द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।वहीं वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक बिजनौर द्वारा इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।बताया जा रहा है,फरार सफाई कर्मचारी बैंक में डेली वेज़ पर कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी अनुसार गाँव पावटी के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में सन्नी वर्मा पुत्र मूला वर्मा सफाईकर्मी था। शाखा प्रबंधक दीपक पाण्डेय द्वारा बताया गया कि सन्नी वर्मा से ग्रामीणों द्वारा पैसे निकालने का फॉर्म भरवाया जाता था।जितना पैसा खाता धारक को अपने खाते से निकालने होते थे,उससे अधिक रूपए भरकर सन्नी वर्मा खाता धारक से कैशियर को कहला देता था,कि हम किसी काम से जारहे है,हमारा पैसा सन्नी को देदेना।
अधिक रकम अपनी जेब मे रख लेता था।बाकी खाता धारकर की बताई रकम उन्हें देदेता था।सन्नी वर्मा ने ग्रामीणों के अनपढ़ होने का जमकर फायदा उठाया,उनका विडराल खुद भर देता था।
मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव निवासी बैंक खाता धारक जयपाल,कमला और बेबी आदि ने अपने खाते से लाखो की रकम निकलने की शिकायत शाखा प्रबंधक से की। फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही सफाईकर्मी सन्नी बैंक से फरार हो गया।
खाता धरको की माने तो अब तक की जांच में 15 लाख रूपये की रकम फर्जीवाड़े से निकाले जाने की पुष्टि हुई है,रकम के और बढ़ने की संभावना है।शाखा प्रबंधक द्वारा इस मामले को लेकर एक तहरीर पुलिस को दी गई है।लाखो रूपये का फर्जीवाड़ा होने से बैंक कर्मियो में हड़कम्प मचा है।वही इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए,वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र सिंह बैंक शाखा पर पहुंचे और वहां पर जांच पड़ताल कराई गई है।