SliderTo The Pointउत्तराखंडचुनावन्यूज़राज्य-शहर

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को भी खुलेगा बैंक, जानिए क्या है माजरा?

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के तहत 28 और 29 दिसंबर को बैंकों को खोलने का आदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि इन तिथियों को शनिवार और रविवार होने के कारण बैंकों की शाखाएं बंद रहती हैं, जिससे प्रत्याशियों को नामांकन के लिए जमानत धनराशि जमा करने में कठिनाई हो सकती थी

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने एक अहम निर्णय लिया है, जिसके तहत 28 और 29 दिसंबर को प्रदेशभर के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखाएं सामान्य समय में खुली रहेंगी।

आदर्श आचार संहिता लागू, नामांकन प्रक्रिया के बीच पड़ रहे हैं शनिवार और रविवार


राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 23 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रखी गई है। हालांकि, इस बीच 28 और 29 दिसंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहे हैं, जिनमें सामान्यतः बैंकों की शाखाएं बंद रहती हैं। ऐसे में नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों को जरूरी जमानत धनराशि और अन्य चुनावी खर्चों के लिए भुगतान करने में समस्या आ सकती थी।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

28 और 29 दिसंबर को एसबीआई बैंक खोलने के निर्देश

चुनाव आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने इस संदर्भ में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एक पत्र जारी किया। पत्र में कहा गया है कि 28 और 29 दिसंबर को बैंक की शाखाओं में छुट्टी होने के कारण निर्वाचन से संबंधित प्रक्रियाओं में रुकावट उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में 27 से 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल सके, इसके लिए एसबीआई को अपने सभी शाखाओं को इन दोनों दिनों में खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: Banks will be open on Saturdays and Sundays in Uttarakhand too, know what is the matter?

निर्वाचन कार्यवाही के लिए जरूरी हैं बैंक की सेवाएं


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रत्याशी नामांकन दाखिल करते समय अपनी जमानत धनराशि को चालान के माध्यम से जमा कराते हैं। इसके अलावा, प्रत्येक प्रत्याशी को अपनी निर्वाचन व्यय के लिए एक अलग बैंक खाता खोलने की आवश्यकता होती है, जो नामांकन दाखिल करने से कम से कम एक दिन पहले खोला जाना चाहिए। यदि बैंक बंद रहेंगे तो यह प्रक्रिया बाधित हो सकती थी, जिससे प्रत्याशियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता था।

ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी


इसके अलावा, राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रत्याशी IFMS Uttarakhand की ई-चालान वेबसाइट (https://ifms.uk.gov.in/e-chalan/elogin.aspx) पर जाकर UKOSH User कियेट कर सकते हैं या फिर Quick Pay के जरिए भी ऑनलाइन नामांकन / जमानत धनराशि का भुगतान कर सकते हैं। यह विकल्प उन प्रत्याशियों के लिए विशेष रूप से सहायक होगा, जो किसी कारणवश बैंक शाखाओं में उपस्थित नहीं हो सकते।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

आम जनता के लिए भी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी


इस निर्देश का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि निर्वाचन प्रक्रिया किसी भी प्रकार से बाधित न हो और सभी प्रत्याशी समय पर अपनी जमानत और चुनावी खर्चों की व्यवस्था कर सकें। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं को जनसामान्य के लिए भी आवश्यकतानुसार खोला जाएगा, ताकि अन्य नागरिकों को भी बैंकों की सेवाएं मिल सकें

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button