उत्तर प्रदेशन्यूज़लाइफस्टाइल

जयमाला के बाद बिन दुल्हन लौटी बारात , वजह ऐसी जिसे सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

Kanpur News: आपने शादियां बहुत सी देखी होंगी और शादी में दहेज मांगने के मामले भी बहुत सुने होंगे लेकिन कानपुर(kanpur) में एक ऐसी शादी की तस्वीर सामने आई है जिसमे दुल्हन (Bride)ने जेवर और उपहार कम लाने पर फेरे लेने से इंकार कर दिया और जिसके बाद दूल्हा थानें पहुंच गया और शादी कराने गुहार लगाने लगा

कानपुर (kanpur)के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक अजीबओ गरीब मामला देखने को मिला है एक शादी में दुल्हन ने महज इसलिए फेरे लेने से मना कर दिया क्योंकि लडके वाले दुल्हन के लिए जेवर और तोहफे कम लाए थे जिसके बाद शादी में बवाल मच गयी और बारात वापस लौट गई , दरअसल बनवारीपुर( Banwaripur) गांव के रहने वाले श्याम नारायण की बेटी की शादी मानपुर गांव के लाला राम के बेटे के साथ तय हुई थी और ये शादी बिना किसी दान दहेज के होनी थी लड़की वालों ने बडी धूम धाम से बारातियों का स्वागत किया और दूल्हे कृष्ण मुरारी को हाथों हांथ लिया गया द्वारचार हुआ , जयमाला हुआ और सब कुछ एकदम ठीक चल रहा था लेकिन कुछ वक्त बाद ऐसा हुआ की लडकी ने फेरे लेने से इंकार कर दिया और वजह ऐसी जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

दरअसल लड़की वालो की तरफ से बात सामने आई की लड़के वाले शादी के दौरान जेवर और उपहार(gift) कम लेकर आए है और लड़की ने कहा की इतनी कम जेवर (jewelry)लेकर मैं शादी नही करूंगी अगर शादी करनी है तो जेवर( jewelry) और मंगाओं वरना बारात लेकर लौट जाओ ।

शादी में दूल्हा (Groom)कम जेवर लेकर पहुंचा तो दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया काफी समझाने के बाद भी बात नही बनी और आखिरकार पुलिस(police) को इस बात की सूचना दी गई और दूल्हा थाने पहुंच गया पुलिस ने बहुत प्रयास किया लेकिन लड़की ने शादी के करने के लिए तैयार नहीं हुई और फिर हताश होकर दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया।

लेकिन अब कई सवाल उठते है की जहां दहेज मांगने पर लड़के वालों पर कार्यवाही की जाती है तो फिर लड़की वालों की तरफ से मांगे जा रहे दहेज पर पुलिस ने कार्यवाही क्यों नही की फिलहाल पुलिस ने इस पूरे केस में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है ।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button