Sliderउत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: चांदपुर में भारतीय यूनियन टिकैत का अनिश्चितकालीन धरना

Indian Farmer's Union Rakesh Tikait in Chandpur has staged an indefinite strike in the Tehsil premises regarding all the problems of the farmers.

UP Bijnor News: चांदपुर में भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) राकेश टिकैत (rakesh tikait) ने किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दे दिया है। भीषण गर्मी के चलते 25 जून यानि मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) टिकैत के किसानों ने कहा कि अंश खतौनी दुरुस्त कराने के साथ ही, किसान के गांव की एक फर्द बनवाने व गांव सराय में जलभराव का कारण बन रही सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग कर रहे है।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों का कहना है,की खादर क्षेत्र के किसानों को बाढ़ से बचाने के लिए अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है। किसानों ने खतौनी दुरुस्त करने के साथ ही ग्राम सराय में हो रहे जल भराव से छुटकारा दिलाने व गंगा किनारे तटबंध का निर्माण कराने, बास्टा बिजली घर के लैंनपुरी फीडर की जर्जर विद्युत लाइन के तार बदलवाने की मांग की है। किसानों ने कहा घरेलू बिजली कनेक्शन के मिटरों में सुधार किया जाए। धरने पर बैठने वालों में लुधियान सिह, कल्याण सिंह, ऋषि पाल सिंह, मदपाल सिंह, इ.भूपेन्द्र सिंह, महेश कुमार ,नितिन कुमार, राजीव सिंह तोमर, इकबाल अहमद, याकूब अहमद,  हरीराज सिंह, जसवीर सिंह, हेमेंद्र फौजी ,नव रूप सिंह,  कर्मवीर सिंह, सतेन्द्र कुमार आदि,कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button