नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 के ट्रेलर को लेकर काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए थे. फैंस का इंतजार खत्म हो गया. शानदार पोस्टर रिलीज होने के बाद अब दमदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. यू-ट्यूब पर ट्रेलर के रिलीज होते ही अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
डर से भरा है ट्रेलर
ट्रेलर में कियारा का डरावना रूप दिखाया गया है. जो लोगों को डराने के लिए काफी है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत हवेली के उसी दरवाजे से हुई है, जहां से पिछली कहानी खत्म हुई थी. एक्ट्रेस तब्बू कहती हैं कि 15 साल बाद उसी दरवाजे ने फिर से दस्तक दी है, इसके पीछे कोई साधारण आत्मा नहीं बल्कि काला जादू करने वाली मोंजूलिका है. ट्रेलर में चुड़ैल के पैर उल्टे होने के साथ कई चीजें हवा में उड़ती हुई दिखाई गई है.
फिल्म भी जल्द होगी रिलीज
कियारा आडवाणी ने कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. पोस्टर में कियारा, कार्तिक के साथ तब्बू भी नजर आ रही है. ट्रेलर के बाद अब लोग फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ये फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज की जायेगी. 2007 में रिलीज हुई भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल नजर आए थे. इसके 15 साल बाद अब कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू फिल्म के सीक्वल में दिखाई देंंगें.