Bhool Chuk Maaf: PVR ने ‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स पर ठोका 60 करोड़ का केस, बॉम्बे हाईकोर्ट ने ओटीटी रिलीज पर लगाई रोक
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सिनेमाघरों में रिलीज की जगह डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के फैसले से नाराज PVR ने फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स पर ₹60 करोड़ का मुकदमा दायर कर दिया है।
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सिनेमाघरों में रिलीज की जगह डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के फैसले से नाराज PVR ने फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स पर ₹60 करोड़ का मुकदमा दायर कर दिया है। मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच चुका है, जहां कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर भी फिलहाल रोक लगा दी है।
फिल्म पहले 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत-पाक तनाव और देश में बढ़ी सुरक्षा के चलते इसे टाल दिया गया। इसके बाद मेकर्स ने इसे 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का ऐलान किया। हालांकि, अब यह भी संभव नहीं है क्योंकि कोर्ट ने थिएटर रिलीज डेट के बाद 8 हफ्ते तक ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
India Pakistan Ceasefire: भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए… भारत-पाक सीजफायर पर बोली रवीना टंडन
PVR को हुआ भारी नुकसान
न्यूज़9 लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, PVR के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने आरोप लगाया है कि फिल्म को थिएटर में रिलीज न करने के चलते कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने दावा किया कि सभी जरूरी कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुके थे, लेकिन अंतिम समय में मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने से इनकार कर दिया।
बॉलीवुड हंगामा के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि PVR ने बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म के मेकर्स पर ₹60 करोड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला गंभीर है क्योंकि यह कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का केस बनता है।”
मेकर्स ने जारी किया था आधिकारिक बयान
मैडॉक फिल्म्स और अमेजॉन एमजीएम स्टूडियोज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था, “हाल की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, हमने ‘भूल चूक माफ’ को 16 मई को सीधे आपके घरों में लाने का फैसला किया है – सिर्फ प्राइम वीडियो पर, दुनिया भर में। हम थिएटर में आप सबके साथ जश्न मनाने को लेकर उत्साहित थे, लेकिन राष्ट्र की भावना पहले आती है। जय हिंद।”*
बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
PVR की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को 8 सप्ताह के लिए टालने का आदेश दिया है। यानी भारत में थिएटर रिलीज डेट के 8 हफ्ते बाद ही फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ सकेगी। इस आदेश के चलते अब ‘भूल चूक माफ’ 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज नहीं होगी और इसे लेकर फैन्स को और इंतजार करना पड़ेगा।
फिल्म की कहानी और कास्ट को लेकर था बज
राजकुमार राव स्टारर ‘भूल चूक माफ’ को लेकर पहले से ही अच्छा खासा बज़ था। फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर मानी जा रही थी और सिनेमाघरों में रिलीज की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि अब विवादों के चलते फिल्म की रिलीज प्लान पूरी तरह बदल गया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV