नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) द्वारा राजधानी के बाटला हाउस इलाके के गिरफ्तार किये गये आईएसआईएस(ISIS) के मॉड्यूड आंतकी मोहिसन अहमद को रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट (NIA Court) में पेश किया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एनआईए कोर्ट से मोहसिन की सात दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने केवल एक दिन की रिमांड स्वीकार की। इसलिए उससे एक दिन के अंदर ही सारे रोज उगलवाने होंगे।
ये भी पढ़े- UP NEWS: छोटे बच्चे भी खुलेआम मेले में खेल रहे हैं जुआ, आंखें मूंदे बैठा है पुलिस व प्रशासन
एनआईए की टीम में आंतकी मोहसिन अहमद के पास से एक मोबाइल फोन व दो लैपटॉप बरामद किये हैं। एनआईए फोन व लैपटॉप में दर्ज डाटा व चैट के आधार पर आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूड के नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि मोहिसन के एक दिन की पूछताछ में जो भी सामने तथ्य आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इतने कम समय में किसी आतंकवादी से सारे राज नहीं उगलवाये जा सकते। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि एक दिन की रिमांड अवधि में जो भी जानकारी हासिल होगी, उसके आधार पर आगे कई तथ्यों की तह तक जाने के लिए रिमांड अवधि बढाने की गुजारिश की जा सकती है।