वसुंधरा राजे को बड़ा झटका, बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी में नहीं मिली जगह
राजस्थान न्यूज़ (Rajasthan News): राजस्थान में इसी साल चुनाव होने हैं जिसके चलते राजस्थान में सियासी दल पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। युद्ध स्तर पर तैयारियां की जाने लगी हैं। चुनावी साल है और चुनावी माहौल है ऐसे में कब किसे कहां झटका मिल जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। तो इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सियासी हलकों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।
राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी के जाने-माने चहरों में शामिल वसुंधरा राजे सिंधिया को अपनी ही पार्टी से जोरदार झटका लगा है। इस खबर ने सियासी पारा एक बार फिर हाई कर दिया है। बीजेपी ने वसुंधरा राजे को तगड़ा झटका दिया है।
बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने अपनी चुनाव प्रबंधन समिति को बनाया है। बीजेपी की तरफ से बनाई गई मेनिफेस्टाे कमेटी और चुनाव समिति से पूर्व मुख्यमंत्री वसंधुरा राजे का पत्ता ही साफ कर दिया है। बीजेपी ने लिस्ट में वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं किया है। जिसके बाद से कयास लगाना शुरू हो गए हैं कि बीजेपी में जरूर कोई आपसी मतभेद चल रहा है पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीजेपी की ओर से गठित ‘प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति’ के संयोजक नारायण पंचारिया होंगे।
Read:Rajasthan Election News in Hindi (राजस्थान समाचार) –NWI
केंद्रीय मंत्री राम मेघवाल को सौंपी बड़ी जिम्मेंदारी
तो वहीं बता दें कि घोषणा पत्र समिति के संयोजक केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे.
नारायण पंचारिया बने चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक
चुनाव को लेकर सभी पार्टिया एक्टिव मोड में रहती हैं अपनी जीत हासिल करने में वो कोई भी भूल चूक नहीं करना चाहती हैं वो चाहे अपनी ही पार्टी क्यों न हो जरा सा भी लगता है कि कहीं से कुछ नुकसान होने वाला है तो उसका रास्ता साफ कर दिया जाता है तो इसी बीच अब ऐसे में वसुंधरा को अपनी पार्टी से अलग करना बीजेपी का बड़ा कदम माना जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जारी की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नारायण पंचारिया को बनाया गया है। पंचारिया वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद हैं।