Punjab BJP: पंजाब बीजेपी में बड़ा बदलाव, अश्विनी शर्मा बने कार्यकारी अध्यक्ष
पंजाब बीजेपी में संगठनात्मक स्तर पर एक बड़ा बदलाव किया गया है। पार्टी हाईकमान ने वरिष्ठ नेता और पठानकोट से विधायक अश्विनी शर्मा को पंजाब बीजेपी का वर्किंग (कार्यकारी) अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह कदम मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की निष्क्रियता और इस्तीफे की पेशकश के मद्देनज़र उठाया गया है।
Punjab BJP: पंजाब बीजेपी में संगठनात्मक स्तर पर एक बड़ा बदलाव किया गया है। पार्टी हाईकमान ने वरिष्ठ नेता और पठानकोट से विधायक अश्विनी शर्मा को पंजाब बीजेपी का वर्किंग (कार्यकारी) अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह कदम मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की निष्क्रियता और इस्तीफे की पेशकश के मद्देनज़र उठाया गया है।
पढ़े: Hoshiarpur Bus Accident: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया मुआवजे का ऐलान, प्रशासन अलर्ट पर
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद उठाया कदम
2024 के लोकसभा चुनावों में पंजाब बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी राज्य की 13 में से एक भी सीट जीतने में असफल रही थी। चुनाव परिणाम के तुरंत बाद सुनील जाखड़ ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। हालांकि, पार्टी नेतृत्व ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार नहीं किया था। इसके बावजूद जाखड़ पार्टी की गतिविधियों से दूर रहे।
उपचुनाव में भी नहीं दिखे सक्रिय
हाल ही में पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई थी। इस दौरान भी सुनील जाखड़ की सक्रियता नज़र नहीं आई। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अश्विनी शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
ऐसे माहौल में बीजेपी हाईकमान ने संगठन को फिर से सक्रिय और मज़बूत करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। अश्विनी शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। वे पार्टी के अनुभवी और जमीनी नेता हैं। इससे पहले वे बीजेपी के विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं और संगठन पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
2027 की तैयारी शुरू
बीजेपी नेतृत्व अब 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गया है। पार्टी पंजाब में नए सिरे से संगठन को खड़ा करने की रणनीति पर काम कर रही है। ऐसे में अश्विनी शर्मा की नियुक्ति पार्टी के पुनर्गठन की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।
पंजाब बीजेपी में यह बदलाव पार्टी के भविष्य की दिशा और रणनीति को दर्शाता है। अश्विनी शर्मा जैसे अनुभवी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष बनाना बताता है कि पार्टी अब हर फैसले को गंभीरता से लेते हुए संगठन को मज़बूत करने पर फोकस कर रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV