Share Market Update: लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
Share Market Update: आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के सातों चरणों के चुनाव के परिणाम आएंगे। इसके साथ ही भारत में अगले पांच साल कौन सी सरकार रहेगी, अब हर किसी की नज़र इस पर ही टिकी है। 4 जून (4 June) यानी की आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के नतीजे आने वाले हैं। बता दें कि शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है।रिपोर्ट के मुताबिक बीएसई (BSE)का सेंसेक्स(Sensex) 1700 अंक से ज्यादा गिरकर खुला, जबकि एनएसई का निफ्ट 400 अंक से ज्यादा बिखरकर ओपन हुआ।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) खत्म होने के बाद वोटों की गिनती (Election Counting) 4 जून (4 june ) आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है और नतीजे आने लगे हैं। इसी बिच, शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीते कारोबारी दिन के जैसे ही लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन (Election Result Day) शेयर बाजार (Share Market) बंपर उछाल के बजाय बुरी तरह गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1700 अंकों से ज्यादा गिर गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का Nifty भी 400 अंक से ज्यादा गिरकर ओपन हुआ है। इससे पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार (Stock market) के दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिली थी। सुबह में सेंसेक्स करीब 1.80% गिरकर 75,180 के आसपास खुला था । निफ्टी भी 1.70% से ज्यादा की गिरावट के साथ 22,900 के ऊपर खुला। वहीं निफ्टी बैंक 1.90% की गिरावट लेकर निफ्टी 50,000 के लेवल पर खुला था।
प्री-ओपन मार्केट(Pre-Open Market) में बीएसई(BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 647.75 अंक चढ़कर 77,116.53 पर खुला। जबकि एनएसई (NSI) का निफ्टी इंडेक्स 172.55 अंकों की तेजी लेकर 23,436.45 के स्तर पर ओपन हुआ था। लेकिन कुछ ही देर में ये गिर गया और सेंसेक्स (Sensex) 183 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 84 अंक गिर गया। सुबह 9.15 पर Stock market ओपन होने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी बिखर गए। सेंसेक्स (Sensex )1708.54 या 2.23 फीसदी गिरकर खुला, तो वहीं निफ्टी 404 अंक गिरकर 22,859 पर खुला था। 15 मिनट के कारोबार के दौरान ही ये गिरावट और भी तेज होती चली गई।
बीएसई(BSE) के 30 शेयरों में से 28 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।NTPC Share 6.23 फीसदी गिरा, SBI Share 5.34 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा LT (4.51%), Axis Bank (4.33%), Reliance (3.99%), IndusInd Bank (4.20%) गिरकर कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा लॉर्ज कैप कंपनियों (large cap companies) में सबसे ज्यादा गिरावट (PowerGrid Share) में आई है। ये 6.49 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा था।