न्यूज़मनोरंजन

Bigg Boss 18: कैंसर इलाज के बीच हिना खान की बिग बॉस 18 में एंट्री, सलमान खान नें कही बड़ी बात

इन दिनों कैंसर से लड़ रहीं हिना खान सलमान खान के रिएलिटी शो Big Boss18 में गेस्ट बनकर पहुंची हैं. शुक्रवार को वीकेंड का वार में हिना और सलमान खान नजर आएंगे।

Hina Khan Meets Salman Khan: बिग बॉस 11 की रनर-अप हिना खान इस समय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। काम करने के साथ-साथ हिना अपना इलाज भी करा रही हैं। उन्होनें अब सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में एंट्री मार ली है।

इन दिनों कैंसर से लड़ रहीं हिना खान सलमान खान के रिएलिटी शो Big Boss18 में गेस्ट बनकर पहुंची हैं. शुक्रवार को वीकेंड का वार में हिना और सलमान खान नजर आएंगे। इस एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो और कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। हिना खान (Hina khan) ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल (instagram handle) पर शो में सलमान से मुलाकात की कई पोस्ट डाली और सारा अनुभव भी फैन्स के साथ साझा किया है.

हिना खान (hina khan) ने तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में सलमान (salman) की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा है कि वो जब भी सलमान से मिलती हैं तो कुछ ना कुछ वो उनसे लेकर लौटती हैं. हालांकि इस मुलाकात को उन्होंने थोड़ा अलग बताया. हिना खान (hina khan) लिखती हैं, “बहुत लंबे और थका देने वाले शूट और पूरा दिन खड़े रहने के बाद भी salman ने मुझसे मिलने के लिए जितनी कोशिश की, उसने मेरे दिल को छू लिया.”

सलमान ने साथ गुज़ारा एक घंटा


Hina ने कहा, “उन्होंने मुझे बुलाया और मेरे साथ लगभग 1 घंटे तक बैठे. मेरे इलाज के बारे में हर छोटी से छोटी बात पूछी. और जिस तरह से उन्होंने मेरे Confidence को बढ़ाने की कोशिश की वो सबसे अलग था. उन्होंने सिर्फ अपना एक्सपीरियंस और नॉलेज (Experience and knowledge) ही साझा नहीं किया, बल्कि इस बात को भी सुनिश्चित किया कि मैं पहले से और ज्यादा Confident हो जाउं. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि मैं ठीक हो जाउंगी.”

सलमान की मुरीद हुईं हिना खान


हिना खान ने कहा, “प्वाइंट ये है कि उन्हें ये सब करने की क्या ही जरूरत थी.. पर उन्होंने ये किया..वो जो हैं..जितने बिज़ी वो रहते हैं..जितना उनके पास काम है..फिर भी उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर सपोर्ट किया. ये केवल मेरे लिए दिल से किया गया सपोर्ट नहीं था, बल्कि ये एक सीख भी थी. और मैं ये कभी नहीं भूलुंगी. Salman, आप जैसे हैं, वैसा रहने के लिए शुक्रिया. आपके लिए सबसे ज्यादा सम्मान है और हमेशा रहेगा.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button