Latet News Update: बिहार के डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुश्किलें बढ गई हैं. गुजरातियों को ठग कहने वाले मामले में उनके खिलाफ अहमदाबाद की एक अदालत में याचिका दायर की गई है.जिस पर 1 मई को सुनवाई होगी. यह याचिका ऐसे समय पर दाखिल की गई है, जब हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मोदी उपनाम वाली टिप्पणी के कारण आपराधिक मानहानि का दोषी पाया गया था. और उनको गुजरात (Gujrat) की अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी. बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद के मेट्रो कोर्ट (Metro Court) में याचिका दाखिल की है और आरोप लगाया है कि RJD नेता तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को धूर्त और ठग कहा. याचिका में तेजस्वी यादव के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की गई है.
डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ यह याचिका ऑल इंडिया एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रिवेंशन काउंसिल (Gujrat State) के हरेश प्राणशंकर मेहता ने दाखिल की है. मेहता ने अपना शिकायत में कहा है कि बिहार के डिप्टी CM ने गुजराती लोगों और पूरे समाज का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जानबूझकर यह बयान दिया है, जिससे गुजरात (Gujrat) के लोगों को मानसिक पीडा पहुंची है. CBI के छापों के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार PM Narandra Modi और गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर हैं
Read Also: Wrestler Protest: महिला रेसलर के समर्थन में उतरेगी आज खाप पंचायतें, सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें
दरअसल तेजस्वी यादव ने पिछले महीने नीरव मोदी को लेकर आई एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरातियों पर कमेंट किया था. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि ठगी की अनुमति, देश के हालात में सिर्फ गुजराती ठग ही हो सकते हैं. उनके ठग को माफ किया जाएगा. LIC, Bank का पैसा दे दो फिर वह भाग जाएगा तो कौन जिम्मेदार होगा. या भाजपाई जाग जाएं तो क्या होगा. आप तो जान ही रहे हैं, कितने लोग हैं इनके दोस्त, यार जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं लेकिन इनका तोता पिंजरे से नहीं निकलता है’. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के बयान ने काफी तूल पकड़ा था. BJP ने तेजस्वी पर हमला भी बोला था. लेकिन अब इस मुद्दे पर याचिका दाखिल होना तेजस्वी यादव के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. ये इसलिए भी गंभीर है क्योंकि विवादित बयान की वजह से ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता चली गई थी.