Bihar News : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu prashad yadav) के घर किलकारी गूंजी है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Cm tejashwi yadav) अब पिता बन गए है. नवजात बेटी को गोद में लिए हुए तेजस्वी यादव.ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है उन्होंने लिखा कि ईश्वर ने पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है. बता दें कि तेजस्वी यादव के फोटो शेयर करने के बाद उनके ट्वीट पर हजारों लोगों ने बधाई का सन्देश दिया है.
बुआ बनी रोहिणी आचार्य ने भी दी बधाई
बुआ बनी बहन रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर पोस्ट कर खुशी जताई है पोस्ट पर रोहिणी ने लिखा ”भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे-मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे. मन सुख के सागर में गोते भरे, पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलकें..”
Read also : latest News In Hindi, News Watch India
दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा,’पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी.
दिसंबर 2021 में की थी शादी
तेजस्वी और राजश्री यादव दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते थे और पुराने दोस्त हैं.दोनो ने साल 2021 दिसंबर में धूमधाम से शादी की थी जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम रशेल गोडिन्हो (Rachel godinho) था लेकिन शादी के बाद उनका नाम राजश्री यादव हो गया . तेजस्वी यादव(Tejashwi yadav) ने विधानसभा में कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनका मन है कि उनके घर में बेटी का आगमन हो.