उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP News: पूरी बारात के साथ BJP नेता के बेटे ने की ऑनलाइन शादी!

UP News: BJP leader's son got married online with the entire baraat!

UP News: उत्तर प्रदेश में निकाह का एक गजब मामला सामने आया है. इस कहानी में दूल्हा भारत में था और दुल्हन पाकिस्तान में, इसके बाद दोनों का निकाह ऑनलाइन वीडियो कॉल (online video calling) पर हुआ.

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के जौनपुर में एक युवक और पाकिस्तानी लड़की के बीच ऑनलाइन शादी हुई है। अनोखा निकाह का ये मामला चर्चा में है. दरअसल, पहले तो वीजा मिलने में देरी हुई और फिर लड़की की मां की तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. इसके बाद लड़के और लड़की के घरवालों ने ऑनलाइन निकाह करने का फैसला किया.

बता दें जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के मखदूम शाह अढ़न मोहल्ला ऑनलाइन शादी की इस कहानी का स्रोत है।

यहां भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने अपने बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार जो पाकिस्तान (pakistan) के लाहौर शहर के रहने वाले थे अंदलीप जहरा के साथ तय की थी, लेकिन वीजा ना मिल पाने की वजह से दोनों परिवारों के लोगों ने आपस में बातचीत करके ऑनलाइन निकाह का रास्ता निकाला.

शुक्रवार को पाकिस्तान के लाहौर की मूल निवासी अंदलीप जेहरा ने जौनपुर में भाजपा नेता के बेटे से शादी कर ली। दोनों मुल्कों के मौलानाओं ने दोनों तरफ से सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में ऑनलाइन निकाह कराया. फिलहाल अब दुल्हन को लाने के लिए दूल्हे को बीजा मिलने का इंतजार है.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button