बुलंदशहर। रामलीला के मंच पर भाजपा विधायक ने ढोलक सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। विधायक के ढोलक बजाते ही श्रद्धालु-समर्थक मस्ती में झूम उठे। विधायक का मंच पर झूमने और ढोलक बजाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सदर तहसील के गांव नैथला में रामलीला का मंचन हो रहा है। शुक्रवार की रात सदर से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी वहां पहुंचे। वे जैसे ही मंच पर पहुंचे, वहां बज रहे संगीत पर वे झूमने लगे। उन्हें देखकर उनके समर्थक भी नाचने-झूमने लगे। इससे वहां अलग ही माहौल बन गया।
विधायक प्रदीप चौधरी यहीं पर नहीं रुके। वे मंच पर ही बैठ गये और उन्होने ढोलक को अपने हाथों में ले लिया। वे कुशल ढोलक वादक की तरह ढोलक बजाने लगे। इस पर रामलीला देखने आये दर्शक मस्ती में झूमने लगे। उनके समर्थकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढेंः 5G की लांचिंगः पीएम मोदी बोले- 5G से युवाओं के लिए नये अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत
यह पहला मौका नहीं है कि जब सदर विधायक प्रदीप चौधरी चर्चा में आये हैं। इससे पहले उनका वीडियो जलभराव के पानी को बाल्टी से निकालते वायरल हुआ था। इससे पहले भी उनका वीडियो सुलभ शौचालय का आया था। इस में वे वहां स्नान करते हुए नजर आये थे।
….