लखीमपुर खीरी: थाना फूलबेहड़ इलाके में स्थित प्राचीन लिलौटी नाथ शिव मंदिर में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा मंदिर परिसर पर भंडारे में पहुंचे, लेकिन तभी वहां वाहन स्टैंड पर वाहन पार्क करने को लेकर विधायक के साथ आये समर्थकों का पार्किंग वालों से विवाद हो गया और इनमें जमकर हाथापाई हुई।
वाहन स्टैंड पर विधायक की मौजूदगी हाथापाई होने से नाराज महंत व पुजारी ने मंदिर के कपाट बंद कर ताला जड़ दिया। मंदिर का ताला बंद होने से सावन के चलते शिव भक्तों में भारी आक्रोश देखा गया। भक्तों ने मंदिर के कपाट बंद होने के बावजूद वहां पूजा-अर्चना की।
ये भी पढ़ें- अंसार-उल-इस्लाम और अलकायदा से संबंध रखने वाले 12 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, पूछताछ में बड़े खुलासों की उम्मीद
उधर महंत व पुजारी मंदिर परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। महंत का कहना है कि जब तक इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, तब तक मंदिर का ताला नहीं खोला जाएगा। विधायक योगेश वर्मा का कहना है कि महंत के इस तरह के मंदिर के कपाट बंद करके ताला लगाकर यहां आने वाले भक्तों को पूजा से रोके जाना गलत है। यदि महंत को कोई परेशानी है तो वह मिलकर दूर की जा सकती है, लेकिन पुजारी का इस तरह को मंदिर आने वाले लोगों से साथ व्यवहार किसी रुप में सही नहीं है।