बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह बोले- जेल जाना मंजूर, लेकिन बाबा रामदेव से नहीं मांगूंगा माफी
नोटिस में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही गई है। नोटिस में चेतावनी दी गयी है कि यदि वे माफी नहीं मांगते हैं, तो बाबा रामदेव सांसद पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। लीगल नोटिस मिलने के बाद सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने मीडिया से मुखातिब हुए।
गोण्डा : बाबा रामदेव और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के बीच चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि बाबा रामदेव ने उन्हें लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने के कहा है। बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्हें जेल जाना मंजूर है, लेकिन बाबा रामदेव नहीं मांगेंगे। सांसद ने कहा कि वे देश व जनता के हित के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
बीजेपी सांसद ने बाबा रामदेव पर महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। इस पर बाबा रामदेव की तरफ से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को लीगल नोटिस भेजा है।
यह भी पढेंः सीएम योगी बोले- सपा-रालोद गुंडाराज फैलाने की साजिश में, भाजपा कहीं अराजकता नहीं होने देगी
नोटिस में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही गई है। नोटिस में चेतावनी दी गयी है कि यदि वे माफी नहीं मांगते हैं, तो बाबा रामदेव सांसद पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। लीगल नोटिस मिलने के बाद सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने मीडिया से मुखातिब हुए।
सांसद ने साफ लफ्जो में कह दिया कि वे बाबा से माफी नहीं मांगेगें। मैं जेल चला जाऊंगा और जमानत भी नहीं कराऊंगा। मैं आज जो कुछ भी हूं, गोण्डा व बलरामपुर की जनता के बदौलत हूं। हम फिर बाबा रामदेव से क्यों माफी मांगें।