भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ बोले- सपा के निकम्मे विधायकों ने नहीं कराया
निरहुआ ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ब्रिटेन में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनने की ट्वीट पर तीखी टिप्पणी की। उन्होने कहा कि महबूबा का सीएए, एनआरसी की बात करना उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है। हमारे देश में अल्पसंख्यक बहुत पहले ही राष्ट्रपति बनाये जा चुके हैं ।
चंदौली। आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ जनपद चंदौली पहुंचे। उन्होने कहा कि आजमगढ के सपा विधायक निकम्मे हैं। उन्होने कोई विकास नहीं कराया है। यही वजह है कि यहां की सड़कें आज भी खराब हैं।
भाजपा सांसद सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के बट्ठी स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। यहां मंच पर सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होने जनता को संबोधित किया।
आजमगढ़ भाजपा सांसद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होने सपा पर प्रदेश में जातिवाद और परिवारवाद को बढावा देने का आरोप लगाया। उन्होने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि बस अखिलेश ही देश के असली यादव हैं।
यह भी पढेंः उत्तराखंड पूर्व डीजीपीःबीएस सिद्धू के खिलाफ वन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा पर विकास कार्य में कोई रुचि न लेने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि आजमगढ़ में कई सपा विधायक हैं। सपा विधायक निक्कमे हैं, उनकी जनपद के विकास में कोई रुचि नहीं है। सपा केवल सत्ता सुख चाहती थी, लेकिन सत्ता में दूर होने पर वे जनहित में कोई काम नहीं करना चाहते।
निरहुआ ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ब्रिटेन में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनने की ट्वीट पर तीखी टिप्पणी की। उन्होने कहा कि महबूबा का सीएए, एनआरसी की बात करना उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है। हमारे देश में अल्पसंख्यक बहुत पहले ही राष्ट्रपति बनाये जा चुके हैं ।