Delhi Assembly Elections 2025: भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। पूनम शर्मा को वजीरपुर और संजय गोयल को शाहदरा से उम्मीदवार बनाया गया है। शिखा राय को ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार बनाया गया है।
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चौथी सूची जारी कर दी है। चौथी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इस सूची में वजीरपुर से पूनम शर्मा और ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में एक मजबूत सरकार देने की कोशिश करेगी। आपको बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है और माना जा रहा है कि भाजपा का मुकाबला आप से होगा।
पढ़े : प्रधानमंत्री 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का करेंगे उद्घाटन
जानें किस विधानसभा क्षेत्र से कौन हैं उम्मीदवार-
- ग्रेटर कैलाश – शिखा राय
- वजीरपुर-पूनम शर्मा
- गोकुलपुरी-प्रवीण निमेष
- शाहदरा-संजय गोयल
- त्रिलोकपुरी-रविकांत उज्जैन
- संगम विहार-चंदन चौधरी
- बाबरपुर- अनिल वशिष्ठ
- बवाना-रविन्द्र कुमार
- दिल्ली कैंट – भुवन सिंह तंवर
भाजपा ने 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 68 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी शेष दो सीटें अपने सहयोगी बुराड़ी और देवली को दे सकती है। राजधानी की बुराड़ी सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू चुनाव लड़ सकती है, जबकि देवली सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) के खाते में जा सकती है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बुराड़ी सीट से जदयू के शैलेंद्र कुमार हैं उम्मीदवार
वहीं, जेडीयू ने दिल्ली चुनाव के लिए बुराड़ी विधानसभा सीट से शैलेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। 1998 से पार्टी को पहले कांग्रेस ने 2013 तक और फिर आप ने सत्ता से बाहर रखा। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
बता दें कि आम आदमी पार्टी पहले ही सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live