Punjab News Update: पंजाब में बीजेपी नेता के घर धमाका, भगवंत मान संभल नहीं रहे, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए – सुखबीर बादल
जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफे की मांग की है।
Punjab News Update: पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका हुआ है। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पूर्व मंत्री के घर पर हुए हमले के बाद सरकार और प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं।
शिरोमणि अकाली दल ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर विस्फोटक फेंकने के मामले को लेकर पंजाब में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और सुखबीर बादल ने एक्स पोस्ट के जरिए इस घटना को गंभीर बताया है और गृह विभाग और मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल रहे भगवंत मान को नाकाम बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।
Lawlessness has crossed all bounds in Punjab. After attacks on police stations, places of worship & vandalism of statues of Babasaheb Dr. BR Ambedkar, now the residence of a former minister & senior BJP leader Manoranjan Kalia has been subject to a grenade attack.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) April 8, 2025
All these… pic.twitter.com/CJEmESTGfp
पढ़े : भाजपा नेता के घर पर फेंका विस्फोटक, जांच में जुटी पुलिस
क्या लिखा सुखबीर बादल ने?
सुखबीर बादल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि पंजाब में अराजकता की सारी हदें पार हो गई हैं। पुलिस थानों, पूजा स्थलों पर हमले और बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़ने के बाद अब पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमला हुआ है।
उन्होंने लिखा कि इन सभी घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति को संभालने में असमर्थ हैं। मुख्यमंत्री को इन घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
क्या है पूरा मामला?
जालंधर में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर रात करीब 1 बजे ग्रेनेड से हमला हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। धमाके के बाद कालिया आनन-फानन में घर से बाहर निकल आए। धमाके से घर को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज धमाके से कार के साथ घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इतना ही नहीं जमीन पर गड्ढा भी बन गया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ई-रिक्शा में सवार होकर आए थे। कालिया का घर शहर के बीचों-बीच है। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। इससे पहले पटियाला के बादशाहपुर थाने में 1 अप्रैल को सुबह 2 बजे जोरदार धमाका हुआ था।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV