पानीपत। हरियाणा के जनपद पानीपत के बिचपड़ी में बृहस्पतिवार सुबह घर में रखा गैस सिंलेडर फट गया। सिलेंडर फटने से पूरे घर आग की चपेट में आ गया, जिससे घर में मौजूद पूरा परिवार की आग में जलकर मौत हो गयी।
इस हादसे में मरने वाले में दंपति व उसके चार बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पानीपत पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अब्दुल करीम (50), उसकी पत्नी अफरोजा (46), दो बेटियां इशरत खातून (17) और रेशमा (16), दो पुत्र अब्दुल शकूर (11) व अफान (7) साल के रुप में हुई है।
बताया गया है कि हादसे का शिकार यह परिवार मूल रुप से दिनाजपुर, पश्चिमी बंगाल का रहने वाला था। परिवार का मुखिया अब्दुल करीम (50) काफी समय से गांव बिचपड़ी के बधावा, राम कालोनी की गली नं-4 में परिवार सहित रह रहा था। माना जा रहा है कि सुबह चाय बनाते समय गैस रिसाव के चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली।
इससे सिलेंडर में आग लगने से उसमें विस्फोट हो गया। इससे पूरे घर में आग लग गयी और परिवार के लोगों को बाहर निकलने का मौका ही मिला और उन सबकी दर्दनाक मौत हो गयी।