Blurr Movie Review: तापसी पन्नू की ब्लर सस्पेंस से है भरपूर, फिल्म में लॉजिक ढूढते रहे जाएगें फैंस
फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है. क्या प्रोड्यूसर के रूप में तापसी अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो पाएंगी. आपको बता दें कि 2010 में एक हॉलीवुड की फिल्म Julia's Eyes रिलीज हुई थी. तापसी की ब्लर मूवी उसी फिल्म का हिंदी रिमेक है.
नई दिल्ली: तापसी पन्नू बतौर प्रोड्यूसर फिल्म ब्लर से अपना डेब्यू करने जा रही है. इस फिल्म (Blurr Movie Review) में वो डबल रोल में नज़र आने वाली है. फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है. क्या प्रोड्यूसर के रूप में तापसी अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो पाएंगी.
आपको बता दें कि 2010 में एक हॉलीवुड की फिल्म Julia’s Eyes रिलीज हुई थी. तापसी की ब्लर मूवी उसी फिल्म का हिंदी रिमेक है.फिल्म को एक के बाद एक फ्रेम स्क्रीन पर उतार दिया गया है. तापसी की पिछली फिल्म दोबारा स्पैनिश फिल्म मिराज पर आधारित थी.
ये भी पढ़ें- Avatar 2 Screening-Review: रिलीज से पहले फिल्म लोगों को बना रही अपना दीवाना, एडवांस बुकिंग से कर ली करोड़ों की कमाई
गायत्री और गौतमी दोनों ट्वीन बहनें हैं. दोनों बहनों में से गायत्री की डेथ हो जाती है. इस डेथ को पुलिस ने सुसाइड का रूप देते हुए केस को क्लोज करने में लगी रहती है. गौतमी को शक होता है कि गायत्री की मौत की गई है. तापसी यानि गौतमी अपनी बहन के मर्डर का पता लगाने के लिए कई शॉकिंग सच्चाइयों का सामना करना पड़ता है.
तापसी सच का पता लगाते-लगाते अपनी आंखों का विजन खोने लगती है, अब क्या तापसी अपनी आंखें खो देगी या बहन की मौत का सच क्या है, क्या मौत का सच जान पाएगी तापसी, कौन सी ऐसी सच्चाई है जिसका तापसी सामना करती है ये सब अब आपको फिल्म देख के पता चलेगा.
अजय बहले के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देखकर लोगों को लग रहा है कि इसकी स्टोरी कितनी बिखरी या कमजोर है. कहानी के शुरु होते हुए सब सोचने लगते है कि फिल्म में क्या है और क्यों है? फिल्म के स्क्रीनप्ल में लॉजिक की कमी खल रही है.